RBI Currency Note : ₹2000 के बाद अब RBI का 500 रुपए के नोट को लेकर बड़ा ऐलान! सिर्फ आपके लिए उठाया ये कदम...
RBI Currency Note: After ₹ 2000, now RBI's big announcement regarding 500 rupee note! This step is taken just for you... RBI Currency Note : ₹2000 के बाद अब RBI का 500 रुपए के नोट को लेकर बड़ा ऐलान! सिर्फ आपके लिए उठाया ये कदम...




RBI Currency Note :
नया भारत डेस्क : अगर आपके पास में भी 500 रुपये का नोट (500 Rupees Note) है तो आरबीआई (RBI) की ओर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. केंद्र सरकार (Central Government) ने साल 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद में नोटों की कई तरह की खबरें देखने को मिली है. इसी बीच अब 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अगर आपने भी अपने घर में 500 रुपये के नोट या फिर उसकी गड्डी जमा करके रख रखी हैं तो जान लें अब क्या होगा... (RBI Currency Note)
भारतीय रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में 2022-23 में बैंकिंग सिस्टम में पकड़े गए 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या 14.6 फीसदी बढ़कर 91,110 नोट हो गई. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इसी अवधि में सिस्टम द्वारा पकड़े गए 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नकली नोटों की संख्या 28 प्रतिशत घटकर 9,806 नोट रह गई. हालांकि बैंकिंग सेक्टर में पकड़े गए नकली भारतीय करेंसी नोटों की कुल संख्या पिछले वित्तीय वर्ष में 2,30,971 नोटों की तुलना में 2022-23 में घटकर 2,25,769 नोट रह गई. (RBI Currency Note)
उल्लेखनीय है कि यह 2021-22 में बढ़ गया था. आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में 20 रुपये के मूल्यवर्ग में पाए गए नकली नोटों में 8.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 500 रुपये (नए डिजाइन) मूल्यवर्ग में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी पर भी प्रकाश डाला गया है. दूसरी ओर, 10 रुपये, 100 रुपये और 2,000 रुपये के नकली नोटों में क्रमश: 11.6 प्रतिशत, 14.7 प्रतिशत और 27.9 प्रतिशत की गिरावट आई है. (RBI Currency Note)
2000 के नकली नोटों की संख्या घटी -
नकली नोटों (Fake Currency) की बरामदगी के मामलों में 500 रुपये के नोट के अलावा 2000 रुपये के नकली नोट भी शामिल रहे. हालांकि इनकी संख्या में कमी दर्ज की गई है और वित्त वर्ष 2022-23 में 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 28 फीसदी घटकर 9 हजार 806 नोट रह गई. 500 और दो हजार रुपये के नोटों के अलावा 100, 50, 20, 10 रुपये के भी नकली नोट पकड़े गए हैं. RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग सेक्टर में पकड़े गए नकली नोटों की कुल संख्या 2 लाख 25 हजार 769 रही, जबकि पिछले साल 2 लाख 30 हजार 971 के नकली नोट मिले थे. (RBI Currency Note)
20 रुपये के नकली नोटों की घुसपैठ बढ़ी -
इस साल 500 रुपये के अलावा 20 रुपये के नकली नोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2022-23 में 20 रुपये के नकली नोटों में 8.4 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 11.6 फीसदी, 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.7 फीसदी की कमी आई है. नकली नोट के अलावा आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में नोटों पर होने वाली छपाई की भी पूरी जानकारी दी है. आरबीआई ने 2022-23 में कुल 4 हजार 682.80 करोड़ रुपये नोट छापने के लिए खर्च किए थे. 2021-22 में छपाई का खर्च 4 हजार 984.80 करोड़ रुपये था. (RBI Currency Note)
10 और 500 के नोटों की सर्कुलेशन में बड़ी हिस्सेदारी -
अगर सर्कुलेशन की बात करें, तो सबसे ज्यादा सर्कुलेशन में 10 रुपये और 500 रुपये के नोट मौजूद हैं. 31 मार्च, 2023 तक वॉल्यूम के हिसाब से देश के कुल करेंसी सर्कुलेशन का 37.9 फीसदी 500 के नोट है. इसके बाद 10 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 19.2 फीसदी है. ऐसे में 500 रुपए के नकली नोटों को सिस्टम से साफ करना RBI की बड़ी जिम्मेदारी है. (RBI Currency Note)