CG- 2 सचिव सस्पेंड: छोटी बच्चियों के सामने जाम छलकाने लगे बेवड़े सचिव, छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की खिलाड़ी छात्राओं को सचिव ले गए जंगल और सामने बैठकर पीने लगे शराब, दोनों निलंबित.....

रायपुर. जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोरो के सचिव मंगतु राम और ग्राम पंचायत तोरा के सचिव राम श्रवण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बगीचा निर्धारित किया गया है।

CG- 2 सचिव सस्पेंड: छोटी बच्चियों के सामने जाम छलकाने लगे बेवड़े सचिव, छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की खिलाड़ी छात्राओं को सचिव ले गए जंगल और सामने बैठकर पीने लगे शराब, दोनों निलंबित.....
CG- 2 सचिव सस्पेंड: छोटी बच्चियों के सामने जाम छलकाने लगे बेवड़े सचिव, छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की खिलाड़ी छात्राओं को सचिव ले गए जंगल और सामने बैठकर पीने लगे शराब, दोनों निलंबित.....

two panchayat secretaries suspended, Drinking alcohol in the forest in front of girl students

 

रायपुर. जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोरो के सचिव मंगतु राम और ग्राम पंचायत तोरा के सचिव राम श्रवण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बगीचा निर्धारित किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि जिला स्तर के छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल होकर कॉलेज की छात्रा सहित महिला प्रतिभागियों के साथ वापस अपने ग्राम पंचायत लौटते समय मंगतु राम एवं रामश्रवण ने गाड़ी रोककर शराब का सेवन किया था। मंगतु राम एवं रामश्रवण का उक्त कृत्य छ.ग.पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 03 के विपरीत है। अतः मंगतु राम पंचायत सचिव लोरो एवं राम श्रवण पंचायत सचिव तोरा जनपद पंचायत बगीचा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।