ढाई साल का हिसाब दो भूपेश बघेल -: पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, देवरबीजा से जन जागरण अभियान की शुरुआत




संजू जैन
बेमेतरा(देवरबीजा:देवरबीजा में सोमवार को पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने क्या हुआ तेरा वादा ढाई साल का हिसाब दो भूपेश बघेल जन संवाद जन जागरण अभियान का शुरुआत हुआ
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पुर्ण होने पर जन घोषणा पत्र के वादो को पुरा न करने पर भूपेश सरकार के वादाखिलाफी पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा घर घर पहुंच कर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से वादों के नागरिकों से रूबरू होकर भूपेश सरकार द्वारा किए गए वादों का क्या हुआ
लोगों से पूछते हुए श्री चंदेल ने कहा कि क्या कांग्रेस की सरकार अपने जन घोषणापत्र में जो जो वायदे प्रदेश की जनता से किए थे क्या वे पूरे हुए बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हुआ प्रदेश में शराब बंदी हुई प्रदेश के गरीबों को क्या पक्का मकान भूपेश सरकार ने बना कर दिया क्या अमृत मिशन के तहत जो काम भारतीय जनता पार्टी शासन काल में प्रारंभ हुए थे वह पूर्ण हुए क्या विकास के कोई भी कार्य प्रारंभ हुए ऐसे अनेक सवाल लोगों से पूछे गए तथा साथ में श्री चंदेल ने पंपलेट भी प्रदान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के किए गए वादे पूर्ण हुए हैं तो हमें अवश्य बताइएगा
इस दौरान श्री चंदेल ने लोगों से जब पूछा तो लोगों ने कहा कि कोई भी वायदा कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने नहीं किए हैं सब खाली झूठ का पुलिंदा है अब हम लोगों को पछतावा हो रहा है कि ऐसी निकम्मी और नाकारा सरकार को ऐसी पार्टी को हमने अपना महत्वपूर्ण कीमती वोट देकर गलती कर दी है दुबारा भविष्य में ऐसी गलती हम नहीं करने वाले
देवरबीजा जिला सहकारी कैंद्रीय बैंक में आसपास गांवों से आये हुए किसानों से मिले और चर्चा किये
इस अवसर में गोवेंद्र पटेल सभापति जिला पंचायत बेमेतरा,बलराम वर्मा मंडल अध्यक्ष बेरला, संजीव तिवारी, डोमेन राजपूत महामंत्री, सुनील सिंह राजपूत, केसर राजेश जनपद सदस्य प्रेम लाल देवांगन संतोष देवांगन कोमल देवांगन पहलाद देवांगन सुखी साहू फागू साहू झलन साहू भुनेश्वर साहू सुखेन यादव राजकुमार राजपूत इंदल देवांगन कन्हैया निर्मलकर नारद साहु,हेमलाल देवांगन एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे