TVS XL100 : आ गयी टीवीएस की धांसू 'बाइक', माइलेज 80Kmpl, कीमत सिर्फ 45 हजार...

TVS XL100: TVS's cool 'bike' has arrived, mileage 80Kmpl, price only Rs 45 thousand... TVS XL100 : आ गयी टीवीएस की धांसू 'बाइक', माइलेज 80Kmpl, कीमत सिर्फ 45 हजार...

TVS XL100 : आ गयी टीवीएस की धांसू 'बाइक', माइलेज 80Kmpl, कीमत सिर्फ 45 हजार...
TVS XL100 : आ गयी टीवीएस की धांसू 'बाइक', माइलेज 80Kmpl, कीमत सिर्फ 45 हजार...

TVS XL100 :

 

नया भारत डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भारत की है. हर महीने देश में लाखों दोपहिया वाहन बिकते हैं. देश की ज्यादातर आबादी व्यक्तिगत यातायात के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रही है, फिर वह चाहे स्कूटर हो या फिर मोटरसाइकिल हो. लेकिन, भारतीय बाजार को प्राइस सेंसिटिव मार्केट के तौर पर देखा जाता है. यानी यहां ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट की कीमत बहुत मायने रखती है. यही बात दोपहिया वाहनों पर भी लागू होती है. (TVS XL100)

भारत में वाहनों की कीमत और उसे चलाने की लागत, दोनों बहुत जरूरी फैक्टर हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे दोपहिया वाहन के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसकी कीमत केवल 45000 रुपये से शुरू होती है और यह लगभग 80 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है. हम टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100) की बात कर रहे हैं. यह एक मोपेड है, जो सामान भी लोड करके भी आसानी से आपको एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकती है. (TVS XL100)

यहां पर हम बात कर रहे हैं टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100) की. दरअसल टीवीएस एक्सएल 100 बाइक कम और एक मोपेड के डिजाइन में ज्‍यादा है लेकिन सिटी राइड के लिए ये एक बेहतरीन और किफायती सवारी है. सा‌थी ही इसमें आप सामान भी लोड कर आसानी से ले जा सकते हैं. आइये जानते हैं इस बाइक कम मोपेड की खूबियां और इसकी कीमत. (TVS XL100)

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज

टीवीएस एक्सएल 100 में आपको कंपनी 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 4.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका टॉर्क करीब 6.5 एनएम का है. इसके वजन की बात की जाए तो ये काफी हल्की है और कर्ब वेट 89 किलोग्राम है. वहीं इसका माइलेज किसी भी मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा है. ये आपको प्रति लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है. बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही ऑप्‍शन मौजूद हैं. (TVS XL100)

कीमत में बेहद कम

टीवीएस एक्सएल 100 आपको 6 वेरिएंट में ऑफर की जाती है. वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है. बाइक का टॉप वेरिएंट आपको 59,695 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगा. बाजार में मौजूद ये सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है. (TVS XL100)

सामान्य फीचर लेकिन काम के

टीवीएस एक्सएल 100 में आपको काफी सामान्य फीचर मिलते हैं. बाइक में आपको ड्रम ब्रेक ऑफर किए जाते हैं. इसका स्पीडोमीटर एनालॉग स्टाइल है. इसमें आपको डीआरएल देखने को मिलेंगे. इसी के साथ इसमें आपको फ्यूल गेज भी मिलता है जो आपको टंकी में कितना पेट्रोल मौजूद है इसकी जानकारी देता है. इसी के साथ आपको फ्रंट में कॅरियर भी मिलता है जिस पर आप लग्गेज को लोड कर सकते हैं. (TVS XL100)