SBI FD scheme : SBI का बड़ा धमाका! अब 5 लाख रुपये की FD पर मिलेगा 5 लाख का ब्याज, देखे डिटेल...

SBI FD scheme: Big bang of SBI! Now interest of Rs 5 lakh will be available on FD of Rs 5 lakh, see details... SBI FD scheme : SBI का बड़ा धमाका! अब 5 लाख रुपये की FD पर मिलेगा 5 लाख का ब्याज, देखे डिटेल...

SBI FD scheme : SBI का बड़ा धमाका! अब  5 लाख रुपये की FD पर मिलेगा 5 लाख का ब्याज, देखे डिटेल...
SBI FD scheme : SBI का बड़ा धमाका! अब 5 लाख रुपये की FD पर मिलेगा 5 लाख का ब्याज, देखे डिटेल...

SBI FD scheme :

 

नया भारत डेस्क : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल निवेश स्कीम वी केयर संचालित करता है. इस एफडी स्कीम में निवेश कर पैसा सीधे डबल किया जा सकता है. बैंक ने कोविड के दौरान सीनियर सिटीजंस के पैसे को सुरक्षित करने और बदले में सर्वाधिक ब्याज दर के साथ अधिक रिटर्न देने के उद्देश्य से वीकेयर एफडी (SBI WeCare Fixed Deposit) की शुरूआत की थी. बैंक ने कहा है कि इस स्पेशल एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकेंगे. (SBI FD scheme)

7.50 फीसदी ब्याज पाने का मौका

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा. योजना के तहत 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में नेटबैंकिंग या योनो ऐप का इस्तेमाल करके या ब्रांच जाकर एफडी बुक कर सकते हैं. इसका ब्याज हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना मिल सकता है. बाद में एफडी पर ब्याज टीडीएस काटकर मिल जाएगा. SBI वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक ब्याज दर प्रदान करता है, नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 7 दिनों से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.50% और 7.50% के बीच होती हैं. (SBI FD scheme)

5 लाख के निवेश पर मिलेगा 10 लाख

इस एफडी स्कीम में आपका पैसा 10 साल में दोगुना हो जाएगा. यानी अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 10 साल बाद आपको 10 रुपये से ज्यादा मिलेंगे. 5 लाख रुपये के लिए ब्याज के तौर 10 सालों में 5.5 लाख रुपये मिल जाएंगे. बैंक रेगुलर FD पर 10 साल की FD पर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. (SBI FD scheme)

SBI ने अमृत कलश FD स्कीम की अंतिम तिथि भी बढ़ाई

इसके अलावा एसबीआई ने अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम (Amrit Kalash FD scheme) की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है. इस योजना के तहत, एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों को अन्य अवधि की एफडी की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान करता है. (SBI FD scheme)