TV Serial: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, जाने नया अपडेट...
TV Serial: A tremendous twist is going to come in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai serial, know the new update... TV Serial: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, जाने नया अपडेट...




TV Serial:
नया भारत डेस्क : ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बड़ा तूफान आने वाले है और इस तूफान के साथ ही इसकी कहानी और किरदार भी बदलने वाले हैं. अक्षरा और अभिमन्यु के प्यार के बीच चलती फिलहाल की कहानी बहुत जल्द अब खत्म होने वाली है। इसके साथ ही शुरू होगी एक नई पीढ़ी की कहानी जो सीरियल को एक नया अंदाज दे देगी. जल्दी ही इसकी शुरुआत अभी के कार एक्सीडेंट से होगी। कुछ दिन पहले ही या खबर सामने आई थी की सीरियल में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले हर्ष चोपड़ा शो छोड़ने वाले हैं और यह आप सच साबित होता नजर आ रहा है. (TV Serial)
उनके शो छोड़ने के एपिसोड भी लगभग पूरे हो चुके हैं। यही कारण है कि सीरियल में जल्द ही है ऐसा ट्वीट दिखाया जाएगा जिसमें अभिमन्यु और अभी दोनों का ही जबरदस्त कार एक्सीडेंट होने वाला है और इस एक्सीडेंट के बाद ही अभिमन्यु को शो से गायब कर दिया जाएगा। कुछ खबर में यह भी देखने को आ रहा है कि अभिमन्यु के साथ-साथ इस सीरियल के बाल कलाकार अबीर भी शो को छोड़ने वाले हैं, यही कारण है कि दोनों को एक्सीडेंट के जरिए सीरियल से हटाया जाएगा. (TV Serial)
तीन पीढी दिखाई जा चुकी है सीरियल में
रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल काफी समय से टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया है, यही कारण है की मेकर्स ने एक के बाद एक जेनरेशन गैप करते हुए इसकी कहानी और किरदारों में बदलाव किया है। अब एक बार फिर से सीरियल में लिप आने वाला है जिसके जरिए अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी भी खत्म होती नजर आएगी और आने वाली पीढ़ी में नए किरदार सामने आएंगे। (TV Serial)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शुरुआत करण मेहरा और हिना खान से हुई थी। हिना खान और करण मेहरा भी बीच में ही शो से बाहर हो गए। दूसरी पीढ़ी में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी आए, जिन्होंने कार्तिक और नायरा के किरदार निभाए, वहीं अब तीसरी पीढ़ी अक्षरा और अभिमन्यु ने भी लोगों का दिल जीत लिया देखने वाली बात यह है की चौथी पीढ़ी फैंस पर क्या असर डाल पाती है. (TV Serial)