Viral Video: भाभी ने देवर की शादी में किया गजब का धमाल डांस ! bhabhi का ऐसा डांस देख सभी रिश्तेदारों ने की नोटों की बारिश...
Viral Video: Sister-in-law did a wonderful dance at brother-in-law's wedding! Seeing such dance of bhabhi, all the relatives rained notes... Viral Video: भाभी ने देवर की शादी में किया गजब का धमाल डांस ! bhabhi का ऐसा डांस देख सभी रिश्तेदारों ने की नोटों की बारिश...




Sister-in-law dance :
देवर और भाभी एक ऐसी जोड़ी है, जिसके बिना शादी अधूरी-अधूरी सी लगती है। मां-बेटे और भाई-बहन की तरह निभाए जाने वाले इस रिश्ते में बेहद ही मिठास देखी जाती है। अपनी खुशियों को एक-दूसरे के सामने रखने के लिए स्पेशल मौके का इंतजार करते हैं।
भाभी को अपने देवर की शादी का इंतजार होता है, जैसे ही शादी तय हो जाती है तो उनकी खुशी देखने लायक होती है। आपने अक्सर भाभियों को अपने देवर की शादी में डांस करते देखा होगा। यही वजह है कि देवर और भाभी की इस जोड़ी को घर-परिवार के लोग बेहद पसंद करते हैं। (Sister-in-law dance)
वायरल हो रहे इस वीडियो में भाभी खुशी से अपने देवर की शादी में डांस परफॉर्मेंस करती हैं। भाभी ने बॉलीवुड के सबसे मशहूर सॉन्ग 'लो चली मैं, अपनी देवर की बारात लेके...' पर अपने डांस से सभी को सरप्राइज कर देती हैं। यूट्यूब पर देवर और भाभी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। (Sister-in-law dance)