Tork Kratos Urban Electric Bike : लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक! स्पोर्ट्स लुक के साथ देगी जबरदस्त रेंज, 1000 रूपए से भी कम कीमत पर करें बुक...

Tork Kratos Urban Electric Bike: The cheapest electric bike launched! Will give tremendous range with sports look, book at less than Rs 1000... Tork Kratos Urban Electric Bike : लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक! स्पोर्ट्स लुक के साथ देगी जबरदस्त रेंज, 1000 रूपए से भी कम कीमत पर करें बुक...

Tork Kratos Urban Electric Bike : लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक! स्पोर्ट्स लुक के साथ देगी जबरदस्त रेंज, 1000 रूपए से भी कम कीमत पर करें बुक...
Tork Kratos Urban Electric Bike : लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक! स्पोर्ट्स लुक के साथ देगी जबरदस्त रेंज, 1000 रूपए से भी कम कीमत पर करें बुक...

FAME II सब्सिडी में कटौती के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स डाउन हुई है। जिसके बाद सभी कंपनियां सस्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च कर रही हैं। ओला, एथर जैसी कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में सस्ता मॉडल शामिल कर चुकी हैं। (Tork Kratos Urban Electric Bike)

100KM की रेंज मिलेगी

डिजाइन की बात करें तो टॉर्क क्रेटोस अर्बन अपने मौजूदा मॉडल के जैसी ही नजर आती है। इसमें ‘एक्सियल फ्लक्स’ मोटर के साथ इसमें सेम 4.0 kWh ली-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस मॉडल को मौजूदा क्रेटोस-आर मॉडल पर बेस्ड पर तैयार किया गया है। शहरी क्षेत्र में इसका इस्तेमाल डेली बेसिस पर कर पाएंगे। इस बाइक में सिटी मोड मिलता है। इस मोड में ये 100KM तक की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। (Tork Kratos Urban Electric Bike)

क्रेटोस अर्बन के फीचर्स

टॉर्क क्रेटोस अर्बन के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-राइड मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैशबोर्ड एक्सेस, एंटी-थेफ्ट सेफगार्ड्स और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स फ्री मिलेंगे। इसे तीन कलर ऑप्शन स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में खरीद पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवोल्ट RV, ओबेन रोरर और हॉप ऑक्सो जैसी इलेक्ट्रिक बाइक से होगा। (Tork Kratos Urban Electric Bike)