Independence Day Offer : स्पाइसजेट लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, मात्र 1515 रुपये में दे रहा है हवाई टिकट, जल्दी उठायें फायदा, यहाँ देखें डिटेल...

Independence Day Offer: SpiceJet has brought a tremendous offer, giving air tickets for just Rs 1515, avail the benefits quickly, see details here… Independence Day Offer : स्पाइसजेट लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, मात्र 1515 रुपये में दे रहा है हवाई टिकट, जल्दी उठायें फायदा, यहाँ देखें डिटेल...

Independence Day Offer : स्पाइसजेट लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, मात्र 1515 रुपये में दे रहा है हवाई टिकट, जल्दी उठायें फायदा, यहाँ देखें डिटेल...
Independence Day Offer : स्पाइसजेट लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, मात्र 1515 रुपये में दे रहा है हवाई टिकट, जल्दी उठायें फायदा, यहाँ देखें डिटेल...

SpiceJet Independence Day Offer : 

 

नया भारत डेस्क : स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर स्पाइसजेट (SpiceJet) अपने यात्रियों को बंपर ऑफर दे रहा है। इस मौके पर स्पाइसजेट ने सिर्फ 1,515 रुपये में हवाई यात्रा का ऐलान किया है। यही नहीं इसके अलावा आप सिर्फ 15 रुपये खर्च करके अपनी पसंदीदा सीट भी चुन सकते हैं। तो जानते हैं कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं। (SpiceJet Independence Day Offer)

अब सस्ते में करें हवाई सफर बुक :

स्पाइसजेट स्वतंत्रता दिवस (SpiceJet Independence Day Offer) के मौके पर 1515 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका दे रहा है। एयरलाइन 1,515 रुपये में डोमेस्टिक फ्लाइट ऑफर कर रही है। यह ऑफर 14 से 20 अगस्त 2023 तक वैलिड है। आप इस टिकट पर 5 अगस्त 2023 से 30 मार्च 2024 तक यात्रा कर सकते हैं। हवाई टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। (SpiceJet Independence Day Offer)

इन राज्यों के लिए बुक कर सकते हैं स्पाइसजेट टिकट :

स्पाइसजेट की सेल के तहत आप मुंबई-गोवा, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-मुंबई, गुवाहाटी-बागडोगरा, चेन्नई-हैदराबाद के लिए 1515 रुपये में एक तरफ का टिकट बुक कर सकते हैं। स्पाइसजेट की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम इस सेल का ऐलान कर रहे हैं। सेल के दौरान बुक की गई फ्लाइट टिकट 30 मार्च 2024 तक वैलिड होगी। (SpiceJet Independence Day Offer)

आप अपने परिवार के साथ छुट्टी या बिजनेस ट्रिप की योजना बना सकते हैं। इस दौरान आपको सस्ते में टिकट मिलेंगे। यह ऑफर केवल घरेलू उड़ानों (Domestic Flight) के लिए है। इसके जरिए आप एक तरफ का टिकट बुक कर सकते हैं। यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित सीटें मिलेंगी। अगर आप ग्रुप बुकिंग करते हैं तो आपको यह ऑफर नहीं मिलेगा। इसे किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। (SpiceJet Independence Day Offer)

बुकिंग पर 2000 रुपए का टिकट वाउचर मिलेगा :

स्पाइसजेट की बुकिंग पर ग्राहकों को 7 दिनों के अंदर बुकिंग 2000 रुपये तक के बेस किराए पर मुफ्त फ्लाइट टिकट वाउचर मिलेगा। आप वाउचर का इस्तेमाल केवल एक बार ही कर सकते हैं। इसे किसी अन्य बुकिंग के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। इसके साथ ही आपको अपनी पसंदीदा सीट चुनने के लिए केवल 15 रुपये का पेमेंट करना होगा। यह ऑफर स्पाइसजेट के नेटवर्क पर वेबसाइट, मोबाइल ऐप और कुछ ट्रैवल एजेंटों को भी मिलेगा। (SpiceJet Independence Day Offer)