PF Withdrawal Online: खुशखबरी! घर बैठे महज 1 मिनट में निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा, जानिए क्या है EPFO का प्लान...
PF Withdrawal Online: Good News! You can withdraw PF money in just 1 minute sitting at home, know what is EPFO's plan... PF Withdrawal Online: खुशखबरी! घर बैठे महज 1 मिनट में निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा, जानिए क्या है EPFO का प्लान...




PF Withdrawal Online :
नया भारत डेस्क : अगर आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. आपके पीएफ निकासी का काम महज कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा. इनमें बहुत सी चीजें होती है जिनमें से एक है पीएफ की सुविधा। वास्तविकता में कंपनी में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारियों के वेतन से कुछ पैसे कंपनी काट के उसके पीएफ अकाउंट में जमा कर देती है।
कर्मचारियों के पीएफ में यह धनराशि हर महीने जमा की जाती है। जिसे ईपीएफओ संगठन अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के तहत खुलवाया जाता है। ईपीएफओ संगठन के तहत खुलवाए जाने वाले पीएफ अकाउंट को इपीएफ अकाउंट अर्थात एंप्लॉय प्राइवेट फंड अकाउंट कहा जाता है। (PF Withdrawal Online)
PF Withdrawal Online
पीएफ अकाउंट का पैसा कर्मचारी अपनी जरूरी आवश्यकताओं के अनुसार या फिर रिटायरमेंट के समय में निकाल सकते हैं। यह सुविधा हमारे देश के भारत सरकार की ओर से कराई गई है। किंतु यदि गौर किया जाए तो यह बात सामने आती है किन लोगों को अपने पैसा निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
किंतु अब सरकार के और से जारी किए जा चुके नियम के अनुसार कर्मचारी अपने पैसों को ऑनलाइन माध्यम से भी पीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं। बचा ले जाने का प्रयास करते हैं कि आप किस प्रकार से अपने पीएफ अकाउंट से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं। (PF Withdrawal Online)
यह है विधि :-
- सर्वप्रथम तो आपको पीएफ की आधिकारिक वेबसाइट में जाने की आवश्यकता होगी unifiedportalmem.epfindia.gov.in की सहायता से आप इसमें विजिट कर सकते हैं।
- यहां पर विजिट करने के पश्चात आपको अपने यूएन नंबर वाला पासवर्ड से लॉगिन कर लेना पड़ेगा।
- इसके पश्चात आपको ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर के क्लेम फॉर्म 31, 19, 10सी और 10डी के विकल्प का चयन कर लेना होगा।
- अब आपका अपना बैंक अकाउंट नंबर डाल करके इसे वेरीफाई कर लेना है। इसके पश्चात आपको ‘सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग’ के विकल्प का चयन कर लेना है और प्रक्रिया को आगे बढ़ा देना।
- इसके पश्चात आपको पीएफ का पैसा निकालने का कारण यहां पर बता देना है।
- इसके साथ ही आपको अपना नाम पूरा पता भरने के पश्चात आपको अपने बैंक पासबुक का विवरण यहां पर डाल देना है या फिर चेक बुक को स्कैन करके यहां पर अपलोड कर देना है।
- इसके पश्चात आपको नियम एवं शर्तों पर क्लिक कर लेना है।
- तत्पश्चात अपने पंजीकृत नंबर पर प्राप्त वन टाइम पास होता अर्थात ओटीपी दर्ज कर देनी है।
- इसके पश्चात आपको आखिर में सबमिट कर देना है और कुछ दिनों के पश्चात ही आपके पीएफ अकाउंट का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- निजी क्षेत्रों के लोगों के वास्ते पीएफ खाता एक बहुत बड़ी चीज होती है। यह सेवानिवृत्ति के पश्चात की सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक जरूरतों के वास्ते भी सहायक साबित होती है।
- यदि आप एक इपीएफ अकाउंट होल्डर है तो आपको ही पता होगा। ईपीएफओ मैं जमा की जा चुकी धनराशि को बैंक खाते की तरह से नहीं निकाला जा सकता है। ईपीएफओ की कुछ शर्ते होती है जिन्हें के पालन के साथ ही आप धनराशि को निकालने की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। इसकी संपूर्ण प्रक्रिया बहुत ज्यादा सरल है जिससे आप घर बैठे बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। (PF Withdrawal Online)
क्या सबके लिए अनिवार्य है इपीएफ अकाउंट
किसी भी कंपनी में अभी 20 से भी अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे हैं तो उनके लिए एक को संगठन के तहत इपीएफ अकाउंट खुलवाना अति आवश्यक है। जिसमें कर्मचारियों के वेतन में से कुछ ऐसा काट के हर महीने उनके पीएफ अकाउंट में रखा जाता है। किंतु यदि किसी कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत नहीं है|
तो उनके लिए इपीएफ अकाउंट खुलवाना अनिवार्य नहीं है किंतु यदि किसी कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं उनके लिए आवश्यक है। यदि आप सोच रहे हैं कि पीएफ अकाउंट्स प्रोजेक्ट फंड अकाउंट केवल और केवल कर्मचारियों के खोले जाते हैं तो ऐसा नहीं है आम नागरिक भी अपने पीएफ अकाउंट खुलवा कर पेंशन की सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। (PF Withdrawal Online)
जाने क्या होता है पीपीएफ अकाउंट
जिस प्रकार से कर्मचारियों के वास्ते ईपीएफओ संगठन के तहत ई पी एफ अकाउंट खोला जाता है अर्थात एम्पलाई प्रोविडेंट फंड अकाउंट उसी प्रकार से आम नागरिक के लिए पीपीएफ अकाउंट अर्थात पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोला जाता है। यह अकाउंट प्रत्येक आम नागरिक खुलवा सकता है और इसमें सालाना ₹500 से लेकर के ₹150000 तक की धनराशि जमा करके पेंशन की सुविधा का आनंद उठा सकता है। यह पीपीएफ अकाउंट नागरिक अपने नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट मैं जाकर के खुलवा सकते हैं।
ईपीएफओ दे दी है यह छूट
रतिया पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के विषय में सोच रहे हैं तो आपको इसकी प्रक्रिया से पूर्व यह जानना अति आवश्यक है कि ईपीएफओ ने इसके लिए क्या-क्या नियम बनाए हैं। नए नियमों के आगमन के पश्चात पीएफ खाते से पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है।
पहले पीएफ खाते से रिटायरमेंट के पश्चात या फिर घर बनाने खरीदने इसके अतिरिक्त बच्चों की शिक्षा जैसी आवश्यक कार्य हेतु ही पैसे को निकाला जा सकता था किंतु कोरोना महामारी से लोगों को हो रही आर्थिक दिक्कतों में राहत पहुंचाने हेतु भी अब ईपीएफओ ने थोड़ी सी सहायता प्रदान करने हेतु विशेष छूट दे दी है। (PF Withdrawal Online)

ऑनलाइन माध्यम से paise कैसे पाएं
जब खाता धारक 3 महीने के मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते के बराबर या फिर पीएफ खाते से कुल जमा राशि का 75% निकाल सकता है। इनमें से जितना कम होगा उतना ही अधिक पैसे निकाले जा सकते हैं। ऑनलाइन क्लेम करने वाले खाताधारकों को यह पैसा 3 दिन में बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा। (PF Withdrawal Online)