Top 5 SUV in India: अब दिवाली को बनाना है और भी खास, तो घर ले आइये बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त सिक्योरिटी वाली ये 5 शानदार पैसा वसूल SUV...

Top 5 SUVs in India: Now Diwali is to be made even more special, so bring home these 5 great value for money SUVs with security with best features... Top 5 SUV in India: अब दिवाली को बनान है और भी खास, तो घर ले आइये बेहतरीन फीचर्स के साथ सिक्योरिटी वाली ये 5 शानदार पैसा वसूल SUV...

Top 5 SUV in India: अब दिवाली को बनाना है और भी खास, तो घर ले आइये बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त सिक्योरिटी वाली ये 5 शानदार पैसा वसूल SUV...
Top 5 SUV in India: अब दिवाली को बनाना है और भी खास, तो घर ले आइये बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त सिक्योरिटी वाली ये 5 शानदार पैसा वसूल SUV...

Top 5 SUV in India :

 

नया भारत डेस्क : त्योहारी सीजन शुरू होते ही कई बड़ी कंपनियां अपनी कारों पर जबरदस्त ऑफर्स की पेशकश करने लगती है। क्योंकि दिवाली आते ही बहुत से लोग कार खरीदने का प्लान बना लेते हैं। मौजूदा समय में अधिकतर लोग SUV कारों की ओर ज्यादा फोकस करते हैं, SUV कारों के प्रति भारतीयों का प्यार देख कंपनियां भी इसका फायदा उठा रही है। इसके पीछे का मुख्या कारण यह भी है कि इन कारों में बेहतर फीचर्स के साथ सिक्योरिटी भी काफी दमदार देखने को मिलती है। आज हम आपको 5 ऐसी दमदार SUV कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप इस दीवाली खरीद सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं..... (Top 5 SUV in India)

Tata Motors Nexon

लिस्ट की पहली कार की बात करें तो इसमें हमने टाटा मोटर्स की नेक्सन कार को शामिल किया है यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कारों में से एक बनी हुई है। ख़ास बात यह है कि इस कार को भारत में मौजूद कुछ चुनिंदा काटों में सबसे सेफ कारों में से एक माना जाता है।

कार में एक 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है और एक 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं। इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कीमत की बात करें तो यह एसयूवी 7.60 लाख की शुरूआती कीमत के साथ आती है। (Top 5 SUV in India)

Hyundai Creta

लिस्ट की दूसरी कार की बात करें तो इसमें हमने हुंडई क्रेटा को शामिल किया है यह एक मिड-साइज SUV सेगमेंट में बहुत ही पॉपुलर कारों में से एक है इसने इस सेगमेंट में कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। यह SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में भी आती है।

कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर ऑडियो, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, LED लैंप और डे/नाइट IRVM जैसे लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं। कीमत की बात करें तो इसके EX वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 11.38 लाख रुपये है। (Top 5 SUV in India)

Maruti Vitara Brezza

लिस्ट की तीसरी कार की बात करें तो इसमें हमने मारूति की विटारा ब्रेजा को शामिल किया है यह कार भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने भारतीय बाजार में हाल ही में एंट्री ली है। कंपनी ने अपनी इस नई कार में कई सारे शानदार फीचर्स को जोड़ा हैं।

इस कार का लुक इतना शानदार है कि आप भी इसे देख कर इसके दीवाने हो जाएंगे। मारुति की इस जबरदस्त SUV में LED DRLs के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स देखने को मिलती है, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर स्पॉइलर, 17 इंच स्टील व्हील, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, कीलेस एंट्री एंड गो जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 10.45 लाख रुपये है। (Top 5 SUV in India)

Kia Carens 

लिस्ट की चौथी कार की बात करें तो इसमें हमने किआ कैरेंस को शामिल किया है जो इस साल लॉन्च हुई है। भारतीय ऑटो मार्केट में यह कार बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। ख़ास बात यह है कि इस कार में छह एयरबैग मिलते हैं, ESP, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई जबरदस्त फीचर्स इसे और भी ख़ास बना देते हैं।

इसके अलावा रूफ-माउंटेड रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो, पांच यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, लेदर सीट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। कीमत की बता करें तो कार के प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9.59 लाख रुपये है। (Top 5 SUV in India)

Mahindra Scorpio

लिस्ट की पांचवी और आखिरी कार की बात करें तो इसमें हमने महिंद्रा स्कॉर्पियो को ऐड किया है क्योंकि इस कार के बिना यह सूची अधूरी रह जाती। महिंद्रा स्कॉर्पियो देश में बहुत से लोगों की पहली पसंद की जाने वाली SUV में से एक है।

इस SUV में 2.2L mHawk इंजन की पावर के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, दूसरी रो में एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और हाइड्रॉलिक मैकेनिज्म के अलावा LED टेल लाइट जैसी शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट Z2 की एक्स-शोरूम प्राइस 11.99 लाख रुपये है। (Top 5 SUV in India)