हिन्द मारुति वर्कशॉप में हुई चोरी

हिन्द मारुति वर्कशॉप में हुई चोरी
हिन्द मारुति वर्कशॉप में हुई चोरी

भीलवाड़ा। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में नेहरू रोड पर स्थित हिन्द मारुति वर्कशॉप में बुधवार देर रात एक चोर ने कटर से मोटर गैराज का शटर पर लगा ताला काटकर गैराज में अंदर प्रवेश किया। चोर द्वारा गैराज में पड़ी नकदी, तीन कीपैड मोबाइल व एक चौपहिया वाहन की चाबी पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए। क्षेत्रवासियों द्वारा घटना की जानकारी गुरुवार सुबह गैराज के मालिक को दी। इस पर गैराज पहूंचने पर चोरी की वारदात का पता चला है। वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार चोरियां हो रही है।