हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 की मौत: देश के लिए दुखद दिन.... हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 सैन्य अफसरों की मौत.... DNA से होगी शवों की पहचान.... घने जंगलों की वजह से चॉपर की क्रैश लैंडिंग भी फेल हुई.... 'जलते हुए हेलिकॉप्टर से कूदे थे 3 लोग'.... देखें घटना का एक और VIDEO......

हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 की मौत: देश के लिए दुखद दिन.... हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 सैन्य अफसरों की मौत.... DNA से होगी शवों की पहचान.... घने जंगलों की वजह से चॉपर की क्रैश लैंडिंग भी फेल हुई.... 'जलते हुए हेलिकॉप्टर से कूदे थे 3 लोग'.... देखें घटना का एक और VIDEO......

...


डेस्क। तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चौपर क्रैश होने की घटना में 13 लोगों की मौत हुई है। ये सभी शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान डीएनए टेस्टिंग से की जाएगी। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे वाली जगह के लिए निकले हैं। वह मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे। इस बीच एयरफोर्स के चीफ वीआर चौधरी भी दिल्ली से रवाना हुए हैं। तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे.


जनरल विपिन रावत की पत्नी मध्यप्रदेश के शहडोल की हैं। मधुलिका सिंह रावत शहडोल के सोहागपुर रियासतदार स्व. कुँअर मृगेंद्र सिंह की बिटिया हैं। मधुलिका सिंह रावत स्व. कुँअर मृगेंद्र सिंह की मँझली बिटिया हैं। जनरल रावत और मधुलिका सिंह के परिवार में दो बेटियाँ है बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है जबकि छोटी तारिणी रावत अभी पढ़ रहीं हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरे वाकये को बताया. इस प्रत्यक्षदर्शी का नाम कृष्णासामी है. उसके मुताबिक, उसने एक तेज आवाज सुनी. इसके बाद वह घर से बाहर निकला और देखा कि एक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर टकराते हुए आग को गोला बन गया.जब हेलिकॉप्टर पेड़ से टकरा रहा था तब उसमें आग लग चुकी थी. इसी दौरान कृष्णासामी ने 2-3 लोगों को हेलिकॉप्टर से कूदते हुए देखा, सभी के शरीर में आग लगी हुई थी. कृष्णासामी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जितनी भी लाशें मिली हैं, वह 80 फीसदी तक जल चुकी हैं.


केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस दुर्घटना से सदमें में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "सीडीएस बिपिन रावत जी को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर हैरान हूं. सभी सुरक्षित हों, इसके लिए दुआ करता हूं." ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "कुन्नूर से बेहद दुखद खबर आ रही है. आज सारा देश सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी लोगों के लिए दुआएं कर रहा है. जो लोग भी घायल हैं वो जल्दी ठीक हो जाएं इसकी दुआएं." कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "चॉपर में मौजूद सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोग सुरक्षित हों इसकी उम्मीद कर रहा हूं. जल्दी ठीक हो जाएं इसके लिए दुआ करता हूं."


तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वो कोई आम हेलिकॉप्टर नहीं था. वो Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर था, जिसे सैन्य इस्तेमाल के लिहाज काफी उन्नत माना जाता है. जिसका इस्तेमाल ट्रूप और आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, एस्कॉर्ट, पेट्रोलिंग और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशन के लिए भी किया जाता है. भारत में कई वीवीआईपी इसका इस्तेमाल करते हैं.  Mi-17V-5 एक वीआईपी हेलिकॉप्टर माना जाता है. यह Mi-8/17 जनरेशन का एक सैन्य परिवहन संस्करण है. जिसका निर्माण रशियन हेलिकाप्टर्स की सहायक कंपनी कज़ान हेलिकॉप्टर करती है. इसके केबिन के अंदर और बाहरी स्लिंग को कार्गो परिवहन के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है. Mi-17V-5 दुनिया के सबसे उन्नत परिवहन हेलिकाप्टरों में से एक है.