सर्राफा शॉप में चोरी, नगदी सहित लाखो रुपए के आभूषणों पर किया हाथ साफ




-भीमगंज थाना क्षेत्र का है मामला
-वारदात के बाद सर्राफा व्यवसायियों में मचा हड़कंप....
एएसपी, भीमगंज थानाप्रभारी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे
(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा बाजार में शुक्रवार सुबह तीन अज्ञात चोरो ने एक सर्राफा शॉप से लाखों रुपए का माल पार कर लिया। चुराए गए माल में करीब 15 किलो चांदी एवं 150 ग्राम सोना शामिल है। व्यवसायी बाहेती ने बताया कि दुकान में अज्ञात तीन व्यक्तियों ने सुबह 5:35 बजे प्रवेश किया और वारदात को अंजाम देकर 5:46 बजे बाहर निकल गए। चोरों ने दुकान का शटर सरिये से अंट लगाकर तोड़ दिया था। इससे पूर्व 5:00 बजे दुकान का चौकीदार घर गया था। घटना की जानकारी मिलने पर आईपीएस एएसपी ज्येष्ठा मैत्रीय, भीमगंज थानाप्रभारी सुरजीत सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें तीन व्यक्तियों के दुकान में प्रवेश करने की बात सामने आई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नगदी सहित करीब 14 लाख रुपए के आभूषणों पर सिर्फ 9 मिनट में चोरों ने हाथ साफ किया है, उधर भीमगंज थाने से चंद कदमो की दूरी पर यह वारदात हुई है, इससे सर्राफा व्यवसायियों में भय का माहौल है, वहीं बताया जा रहा है कि उस क्षेत्र में सुबह 3- 4 बजे से ही चहल-पहल शुरू हो जाती है, उसके बावजूद इस मार्ग पर इस तरह की वारदात कैसे हुई?????