CG कोरोना : नर्सिंग कालेज में एक साथ 12 कोरोना पॉजीटिव, प्रशासन में हड़कंप...कलेक्टर ने इलाके को कंटेंनमेंट जोन किया घोषित…कॉलेज को बंद करने का जारी किया आदेश….

CG कोरोना : नर्सिंग कालेज में एक साथ 12 कोरोना पॉजीटिव, प्रशासन में हड़कंप...कलेक्टर ने इलाके को कंटेंनमेंट जोन किया घोषित…कॉलेज को बंद करने का जारी किया आदेश….

........
कवर्धा:छत्तीसगढ़ दुर्ग संभाग के  कवर्धा जिला मुख्यालय के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के 12 छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। एक साथ दर्जनभर छात्रों के पाजिटिव आने से कॉलेज में हड़कंप मच गया है। इसके बाद कलेक्टर रमेश शर्मा ने इलाके को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं कवर्धा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर में मौत का आंकड़ा रोज बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में सात मरीजों की मौत हो गई। तीसरी लहर के दौरान यह पहली बार हुआ है जब एक दिन में इतनी मौत दर्ज हुई है। डेथ ऑडिट रिपोर्ट से सामने आया है कि दूसरी लहर की तरह इस बार सांस फूलने अथवा शरीर में ऑक्सीजन की कमी से मौत का आंकड़ा बेहद कम है। कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके शवों से सैंपल लेकर ओमिक्रॉन की जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा जाएगा। इसकी पुष्टि बालौद के सीएचएमओ ने की है। उन्होंने एक महिला का सैंपल भी भिजवाया है।

प्रदेश में जांच का दायरा बढ़ाकर 63 हजार 221 सैंपल कलेक्ट हुए। इस दौरान 6 हजार 15 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस हिसाब से दैनिक संक्रमण दर 9.51% रही। रायपुर में सबसे अधिक 2 हजार 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले यहां से 1700 से अधिक मरीज मिले थे।