9 मिनट में हुई चोरी का 9 दिन में खुलासा, तीन गिरफ़्तार, आभूषण बरामद

9 मिनट में हुई चोरी का 9 दिन में खुलासा, तीन गिरफ़्तार, आभूषण बरामद

-चोरों ने 9 दिन पूर्व नगदी सहित करीब 14 लाख रुपए के आभूषणों पर सिर्फ 9 मिनट में किया था हाथ साफ 

-वारदात के बाद सर्राफा व्यवसायियों में मचा गया था हड़कंप....

-वारदात में लिप्त तीनों आरोपी जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र के निवासी हैं

-पुलिस के लिए भी यह वारदात कि चुनौतीपूर्ण थी
 

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर सहित जिले भर में लूट व चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है, इसी के तहत रविवार को भीमगंज थाना पुलिस ने एक मामले का खुलासा किया, जिसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9 दिन पूर्व करीब 14 लाख रुपये  की सर्राफा दुकान से हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि, भीमगंज थाना क्षेत्र में करीब 9 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी  व वृत्त शहर हंसराज बैरवा के निकटतम सुपरविजन में भीमगंज थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में  एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित विभिन्न तकनीकी सहायता से अनुसंधान कर तीन आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसके पश्चात यह पाया गया कि, आरोपियों द्वारा मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था, आरोपियों से करीब 10 किलो चाँदी, सोने के आभूषण बरामद कर एवं वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की। मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है एवं और भी माल बरामद होने की संभावना है। 

यह आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में

सोजीराम उर्फ सोजी (32) पुत्र हीरालाल बागरिया, रामोतार (21) पुत्र भंवरलाल बागरिया व हनुमान (22) पुत्र लादूराम बागरिया को गिरफ़्तार किया गया। 


यह वारदात पुलिस के लिए थी चुनौतीपूर्ण

भीमगंज थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में घटित यह वारदात पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि यह वारदात शहर के मध्य स्थित भीमगंज थाने से कुछ मीटर की दूर पर हुई थी एवं चोर इस घटना को महज 9 मिनट में अंजाम देकर फरार हो गए थे। 

टीम में शामिल थे

भीमगंज थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया, सहायक उप निरीक्षक आशीष कुमार साइबर सेल, हैड कांस्टेबल ताराचंद, कर्णवीर सिंह, सज्जन सिंह, सत्यनारायण,  कांस्टेबल दीपक, चंद्रपाल, बीरबल, मणिराम, ओमप्रकाश, संजय कुमार, उषा राम, राजेश कुमार, उमेश कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।