Teachers Got Notice For Three Children: 989 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी... 3 बच्चे पैदा करने पर 989 टीचर्स को मिला नोटिस.... जा सकती है नौकरी.... मचा हड़कंप.....

Teachers Got Notice For Three Children 989 teachers notice birth 3 children go to the job

Teachers Got Notice For Three Children: 989 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी... 3 बच्चे पैदा करने पर 989 टीचर्स को मिला नोटिस.... जा सकती है नौकरी.... मचा हड़कंप.....
Teachers Got Notice For Three Children: 989 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी... 3 बच्चे पैदा करने पर 989 टीचर्स को मिला नोटिस.... जा सकती है नौकरी.... मचा हड़कंप.....

Teachers Got Notice For Three Children: 

 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा में जिन 989 टीचर्स के यहां तीसरी संतान है उनको विदिशा (Vidisha) के DEO (District Education Officer) ने कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी किए हैं। इस सभी 989 टीचर्स (teachers) के तीन संतान (Three Children) होने की पुष्टि हुई है। कारण बताओ नोटिस जारी करके 15 दिन में जबाब मांगा गया था लेकिन अब तक महज 189 टीचर्स ने ही जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) दफ्तर को जवाब दिया है।( Teachers Got Notice For Three Children)

 

विदिशा (Vidisha) के शिक्षा विभाग (education Department) में लगभग 7 हजार टीचर (7 thousand teachers) हैं। 26 जनवरी 2001 के परिवार कल्याण के आदेश (family welfare order) के अनुसार, सरकारी कर्मचारी 2 से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं कर सकते हैं। अब टीचर्स के इन जवाब का परीक्षण करने के लिए विभागीय अधिकारी बलवीर तोमर के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि इन टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और उनकी नौकरी भी जा सकती है। (Teachers Got Notice For Three Children)

 

शिक्षा विभाग (education Department) के कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) के जबाब में टीचर्स ने अलग-अलग तरह के तर्क दिए हैं। किसी ने रिश्तेदार के द्वारा बच्चे को गोद लेने का हवाला दिया है तो किसी ने TT ऑपरेशन फेल होने की बात कही। वहीं एक अन्य टीचर ने नियम के नौकरी लगने के समय नहीं होने का हवाला दिया है। (Teachers Got Notice For Three Children)