VIDEO CG में दिल दहला देने वाली खौफनाक वारदात : पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा , फिर भी नहीं भरा मन तो…..मंदिर के पूजारी ने अपनी पत्नी को गैस उसके उपर रखकर ज़िंदा जलाया....इस बात के चलते पंडित ने खौफनाक कदम उठाया…. खौफनाक खूनी कहानी को सुन रौंगटे खड़े हो जायेंगे……..

VIDEO CG में दिल दहला देने वाली खौफनाक वारदात : पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा , फिर भी नहीं भरा मन तो…..मंदिर के पूजारी ने अपनी पत्नी को गैस उसके उपर रखकर ज़िंदा जलाया....इस बात के चलते पंडित ने खौफनाक कदम उठाया…. खौफनाक खूनी कहानी को सुन रौंगटे खड़े हो जायेंगे……..
क्राइम:- चरित्र सन्देह के चलते जला कर पत्नी की कर दी हत्या

बलौदाबाजार(भाटापारा):- भाटापारा से लगभग 3 किमी दूर स्थित ग्राम धौराभाठा के साईं मंदिर के पुजारी ने बुधवार की रात अपनी ही पत्नी की चरित्र सन्देह के चलते जला कर हत्या कर दी।

 

 

जानकारी के अनुसार पुजारी दिनभर अपने पत्नी से विवाद करता रहा, फिर रात को घर पहुंचा और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब वह अधमरी हो गई तो गैस चूल्हा जलाकर उसे पत्नी के ऊपर रख दिया। कमरे से आग निकलता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पुजारी हत्या के आरोप से बचने के लिए बचाओ बचाओ घर मे आग लग गयी करके चिल्लाने लगा ग्रामीणों ने आग बुझाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है। जांच पड़ताल के लिए पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।
 
 
धौराभाठा सिद्ध बाबा में साईं मंदिर में बढ़ार के कोटमी गांव निवासी रामनारायण पांडेय ( 35 ) लगभग पांच वर्षो से साई मंदिर का पुजारी है। वह मंदिर परिसर में ही पीछे की ओर बने मकान में पत्नी मंदाकनी पांडेय (25), अपने दो बच्चों और साले रामायण तिवारी (17) व साली पूजा तिवारी (15) साल के साथ रहता है। आरोप है कि रामनारायण पांडेय और उसकी पत्नी का बुधवार सुबह से विवाद हो रहा था। इस दौरान रामनारायण उससे मारपीट भी करता रहा।
 
 
 

साले साली के सामने ही पत्नी की कर दी हत्या

 

 

गैस चूल्हा बार-बार रखने से मंदाकिनी के कपड़ों और बिस्तर में आग लग गई। कमरे से आग निकलता देख ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वारदात के दौरान रामनारायण का साला रामायण, साली पूजा और दोनों बच्चे घर में ही थे। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद उनके सामने ही आरोपी ने पत्नी को आग लगा दी। महिला मंदाकिनी का भाटापारा के तुमागांव में मायक है।
 

पीट-पीटकर कर दिया था अधमरा

बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान जो कुछ भी रामनारायण के हाथ में आया, उसने पत्नी की उससे ही पिटाई की। इसके बाद दोपहर को घर से चला गया। रात करीब 9 बजे लौटा तो फिर पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया। इतना पीटा कि वह अधमरी होकर बिस्तर पर गिर पड़ी। इसके बाद रामनारायण ने कमरे में ही बने किचन में रखे गैस चूल्हे को जलाया और पत्नी मंदाकिनी के ऊपर बार-बार रखने लगा।
 

देखे विडियो