CG- TI पर चढ़ाई गाड़ी: 50 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त.... TI की गाड़ी को मारी ठोकर.... बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी.... ठोकर मारकर भागे तस्कर.... आरोपियों की तलाश जारी.....




बलरामपुर। अवैध शराब की तस्करी पर जिला बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। बलरामपुर-रामानुजगंज में अंतरराज्यीय शराब परिवहन करते थाना रघुनाथनगर पुलिस ने पिकअप सहित कुल 50 पेटी कीमती 3,21,720 रुपये का अंग्रेजी शराब जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी तस्कर टीआई की गाड़ी को ठोकर मारकर मौके से भाग निकलें है। पिकप वाहन क्रमांक UP 64 BT 2064 से भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर जिला सिंगरौली म०प्र० से छ०ग० रघुनाथनगर की ओर आ रहा था।
सूचना पर जिले वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी बलरामपुर रामकृष्ण साहू के निर्देशन में एवं एएसपी सुशील नायक एवं एसडीओपी वा. नगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रघुनाथनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले व अन्य स्टॉप का टीम गठित कर उक्त पिकअप वाहन की घेराबंदी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। जो पिकप वाहन क्रमांक UP 64 BT 2064 के चालक द्वारा पुलिस की घेराबंदी देख थाना प्रभारी रघुनाथनगर की गाड़ी को ठोकर मारकर आगे भाग गया।
जिसका पीछा करते हुए पिकप वाहन क्रमांक UP 64 BT 2064 को ग्राम आसनडीह के जंगल में घेराबंदी कर रोका गया, जहा आरोपी चालक एवं उसका साथी रात्रि में अंधेरा व घना जंगल होने का फायदा उठा कर भाग गये, पिकअप चाहन क्रमांक UP 64 BT 2064 को कुल 50 पेटी अंग्रेजी शराब सहित जप्त किया गया। जप्त शराब में गोवा अंग्रेजी शराब का 44 पेटी, मेकडावल नंबर-1 का 02 पेटी एव मिरीण्डा का 04 पेटी कुल मात्रा 450 लीटर कीमती 3,21.720. (तीन लाख इक्कीस हजार सात सौ बीस रुपये) का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की तहत् कार्यवाही किया गया है। आरोपी चालक एवं उसके साथी का पतासाजी किया जा रहा है।