CG- तीन दर्जन सब इंजीनियरों की पोस्टिंग BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... PWD में 36 नए सब इंजीनियरों की हुई पोस्टिंग.... देखिए लिस्ट.....




..
रायपुर 30 नवंबर 2021। कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग की तरफ से 36 सब इंजीनियरों की पोस्टिंग आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि उपअभियंता (सिविल) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रदत्त अनुमति के आधार पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर अटल नगर के माध्यम से दिनांक 03.02.2019 को संयुक्त भर्ती परीक्षा (PMSE18) आयोजित की गई तथा सलाहकार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल अटल नगर रायपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची के आधार पर तथा छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर द्वारा दी गई पुनः अनुमति के तहत इन उम्मीदवारों को उपअभियंता (सिविल) के पद पर वेतन मैट्रिक्स रूपये 35400-112400 ( लेवल 8 ) के न्यूनतम का 70% निश्चित वेतन प्रतिमाह तथा अन्य भत्ते जो शासन द्वारा समय-समय पर देय है, पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये कार्यालय में निम्नलिखित शर्तो पर नियुक्त कर पदस्थ किया जाता है।
निर्देशानुसार "उपअभियंता (सिविल) के पद पर उन्हें 03 वर्ष की परिवीक्षा पर अस्थाई रूप से नियुक्त किया जाता है। इस दौरान उन्हें 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70%, द्वितीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80% एवं तृतीय वर्ष - उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90% देय होगा। संवर्ग में उनकी वरिष्ठता नियमित वेतनमान में नियुक्ति के दिनांक से निर्धारित की जावेगी।"
चयनित उपअभियंता उपअभियंता (सिविल) को कार्यग्रहण करने के पूर्व अपनी समस्त मूल प्रमाण पत्र पदस्थी कार्यालय के मुख्य अभियंता / अधीक्षण अभियंता / कार्यपालन अभियंता के समक्ष जांच करने हेतु प्रस्तुत करना होगा। पदस्थी कार्यालय के मुख्य अभियंता / अधीक्षण अभियंता / कार्यपालन अभियंता द्वारा उपअभियंता (सिविल) के उपस्थिति प्रतिवेदन स्वीकार करने के पूर्व पात्रता संबंधी मूल प्रमाण पत्रों तथा शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवासी एवं अन्य प्रमाण पत्रों की सुक्ष्म रूप से जांच किया जायेगा एवं योग्य पाये जाने के पश्चात् ही उपस्थिति प्रतिवेदन स्वीकार किया जायेगा। कभी भी जांच करने पर कोई भी प्रमाण पत्र असत्य पाये जाने पर नियुक्ति स्वमेव निरस्त हो जायेगी।
यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है और किसी भी समय एक माह का पूर्ण वेतन देकर सेवाएं समाप्त की जा सकती है। यदि उक्त पद से उम्मीदवार त्याग पत्र देना चाहेंगे तो वह विभाग को एक माह का पूर्ण वेतन (महंगाई भत्ता सहित ) या एक माह पूर्व नोटिस विभाग प्रमुख को प्रस्तुत करना होगा। ऐसा न करने पर यह रकम भू-राजस्व बकाया के तौर पर वसूल की जायेगी। कार्य पर उपस्थित होने के एक सप्ताह के भीतर सिविल सर्जन से शारीरिक योग्यता का प्रमाण पत्र, पदस्थी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। स्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी।