देश के विपक्षी दल के नेता मुस्लिम वोट को अपनी ताकत मानते हैं, मुस्लिम समुदाय को अपनी ताकत खुद बनानी चाहिए ताकि वह देश के मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बनकर उभरे।

The leaders of the country's opposition parties consider

देश के विपक्षी दल के नेता मुस्लिम वोट को अपनी ताकत मानते हैं, मुस्लिम समुदाय को अपनी ताकत खुद बनानी चाहिए ताकि वह देश के मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बनकर उभरे।
देश के विपक्षी दल के नेता मुस्लिम वोट को अपनी ताकत मानते हैं, मुस्लिम समुदाय को अपनी ताकत खुद बनानी चाहिए ताकि वह देश के मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बनकर उभरे।

NBL, 24/04/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: The leaders of the country's opposition parties consider the Muslim vote as their strength, the Muslim community should build its own strength so that it emerges as a part of the country's strong democracy.

भारतीय जनता पार्टी अगर हिंदू वादी पार्टी है तो क्लियर है की वह देश के हिंदुओ को अपना बल मानते हैं, और इसका फ़ायदा बीजेपी को चुनाव में मिल भी रहा है, और इनको देश के विपक्षी दल के नेता तुष्टिकरण की राजनीति कहते हैं, जबकि बीजेपी श्री राम के नाम पर व देश के अन्य हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों को नवीन रूप दे कर देश के हिंदुओ को अपने ओर ला रहे है, इसमें बीजेपी कहा गलत कर रहे हैं, बीजेपी का ट्रम्प कार्ड है जिसका दम उसका हम और भारत में हिंदुओ की आबादी ज्यादा है, अब बीजेपी के नीति में बौद्ध धर्म, जैन धर्म, सिक्ख धर्म यह सब उनके राजनीतिक एजेंडा के दायरे में आते हैं, अब बच गया है भारत में मुस्लिम और ईसाई धर्म इससे वह कोसों दूर रहता है, केवल इनके सेवा भाव देश के संविधान व देश में जो योजनाएं लाते हैं बीजेपी उनके तहत इनके साथ कोई मतभेद नहीं करते, सबका साथ सबका विकास के तहत इनको फ़ायदा देते हैं, इसलिए मुस्लिम/ईसाई धर्म के लोगों को बीजेपी से मोल बैर नही रखना चाहिए। 

अब देश के विपक्षी दलों में कांग्रेस पार्टी, समाज वादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृण मूल कांग्रेस पार्टी, ऐसे देश में बहुत से दल है, जो मुस्लिम हितैसी बना हुआ है, और मुस्लिम समुदाय के लोग भी इनको अपना रहुनुमाई पार्टी मानते हैं, बीजेपी छोड़ के देश के सभी पार्टी इनके दोस्त है, बीजेपी छोड़ मुस्लिम समुदाय के लोग इन अन्य देश के राजनीतिक दल नेताओ को अपनी बहुमुल्य वोट बड़े पैमाने के साथ बड़े आसानी से दे देते हैं। और देश के विपक्षी दल के नेता मुस्लिम एकता को बल देकर हिंदू धर्म के लोगों से दूर हो रहा है और इन नेताओ की वोट परसेंट गिर रहा है। हिंदू/मुस्लिम के चक्कर में जबकि अब मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी के विकास की राह में धीरे धीरे बीजेपी के साथ हो रहे हैं, और बीजेपी मुस्लिम समाज के लोगों को सम्मान भी दे रहे हैं, और मुस्लिम समुदाय बीजेपी को सेफ जोन पार्टी अपना मान रहे हैं, क्योकि बीजेपी मुस्लिम समुदाय के लोगों को देश के मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं, सबका साथ सबका विकास के तहत। 

अगर मुस्लिम समाज के लोग अपना एकता दिखाये तो देश में मुस्लिम समाज का अपना एक दबदबा कायम हो जायेगा, क्योकि भारत देश में मुस्लिम समुदाय के लोगों की जनसंख्या आबादी देश में चालीस करोड़ है, इसलिए इनके उपर नजर गड़ाये रहता है, विपक्षी दलों के नेता लोग इन मुस्लिम समुदाय के उपर लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई खास फ़ायदा नहीं मिलता इन विपक्षी दलों के नेताओ को वोट देकर, बस वोट बैंक बन कर रह गए हैं देश के मुस्लिम समुदाय। यह परम सत्य है, लेकिन अब देश के मुस्लिम समुदायो के लोगों को अब अपने आप सभी को जागना पड़ेगा अपने हक के लिए, अपने राष्ट्र के हित के लिए अपने आप को मजबूत करने के लिए नहीं तो हिंदू/मुस्लिम कर ये नेता लोग आप सभी मुस्लिमो को उलझा कर रख देंगे, जबकि देश में मुस्लिम समुदाय का एक अहम योगदान होना चाहिए देश में अपने बल बुते से डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, व जज, बैरिस्टर, व देश में नेता व राजनेता ना की देश में पत्थर फेंकने वाले ना की बम धमाके करने वाले ना की दंगा भड़काने वाला मुस्लिम बने देश में मुस्लिम समुदाय के लोग जबकि देश के संविधान व देश के लोकतन्त्र मे इन मुस्लिम समुदायों का बराबर का हिस्सा है, लेकिन आज इनके लाभ क्यों नहीं उठा पा रहे हैं, केवल देश के राजनीति में वोट बैंक बन कर क्यों रह गए है, देश के मुख्य धारा में क्यों नहीं जुड़ पा रहे हैं, इसका मुख्य वजह खुद मुस्लिम समुदायों के लोगों को ढुड़ना पड़ेगा, नया इतिहास बनाना होगा की हम भारतीय मुसलमान देश के लिए क्या है और कितना अहम है। 

जिस दिन देश के मुस्लिम समुदाय अपने आप सभी देशवासियों के साथ जुड़ जायेंगे अपना खुद के उन्नति के लिए उसी दिन इनके उपर राजनीति करने वाले लोगों के उपर ब्रेक लग जायेंगे बस एक नीति लागू कर आगे बढ़ना चाहिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर वाले नीति अपना ले अपने जीवन में तो देश के लोकतन्त्र मे इन समुदायो का अहम भूमिका होगी क्योकि आज भी हिंदू/मुस्लिम एकता के बल पर राष्ट्र चल रहा है। अपना इनका खुद की राजनीति होनी चाहिए अपने समाज व अपने राष्ट्र के लिए। उसी दिन इनके हाथ में अपना हक हिस्सा होगा अपने दम पर। इन विपक्षी दलों के नेताओ को अपने आप से दूर कर देना चाहिए देश के मुस्लिम समुदाय और खुद अपना पार्टी दल बना कर मुस्लिम समुदाय देश मे अहम भूमिका निभानी चाहिए और अपने समुदाय के लोगों को शिक्षित बना कर एक अच्छे ईमान दार नेता देश को देनी चाहिए, ताकि मुस्लिम समुदायों के पीछे छुपे दाग जो देश में दिखता है देश के अन्य धर्म समुदाय के लोगों को वह बिल्कुल ना दिखे और केवल और केवल मोहब्बत दिखे मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रति, जैसे हमारे देश में मिसाइल मैन अब्दुल कलाम साहब को देखता है वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के अंदर देश के लोगों को मोहब्बत दिखना चाहिए। इसलिए अपना राजनीतिक पार्टी बनाओ देश हित के लिए, सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों के पीछे भ्रम पैदा कर देश में राजनीति कर रहे है उनके गालो में तमाचा लग सके। भ्रम को हटाओ मेरे मुस्लिम समुदाय के लोगो और अपना दम दिखाओ राजनीति में हम भी सच्चे देशभक्त है हम भी सच्चे भारतीय मुसलमान है, जो अपने देश भारत के विकास के लिए अपना आन बान शान सब कुर्बान।