CG कोरोना ब्रेकिंग: एक्टिव केस 3000 के पार,आज मिले इतने नए मरीज,इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े...पॉजिटिविटी रेट 9.34 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। आज 482 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.

CG कोरोना ब्रेकिंग: एक्टिव केस 3000 के पार,आज मिले इतने नए मरीज,इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े...पॉजिटिविटी रेट 9.34 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...
CG कोरोना ब्रेकिंग: एक्टिव केस 3000 के पार,आज मिले इतने नए मरीज,इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े...पॉजिटिविटी रेट 9.34 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...

corona virus update chhattisgarh 
रायपुर 24 अप्रैल 2023| कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। आज 482 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3090 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update

 

प्रदेश में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। अब कोरोना ( corona)से प्रतिदिन मौत भी हो रही है। आज प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.34 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 5160 सैंपलों की जांच में 482 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1166601 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1183859 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3090 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14168 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)