मौत का LIVE VIDEO: शराब पीकर ट्रक के सामने गिरा एक शख्स.... शराब के नशे में बेसुध पड़ा था शख्स.... ड्राइवर ने रौंदते हुए आगे बढ़ा दी गाड़ी.... मौके पर मौत.... देखें लाइव VIDEO.....




डेस्क। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में घंसौर थाना अंतर्गत मंडला तिराहा में लगे सीसीटीवी कैमरे में लाइव मौत कैद हुई है। जहां सड़क पर पड़े अधेड़ उम्र के एक शराबी को 26 जुलाई की रात ट्रक ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा गया कि शराबी एक खड़े ट्रक के सामने सड़क पर धुत पड़ा है। ट्रक स्टार्ट होता है और उसे कुचल कर निकल जाता है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में धुत अधेड़ संजय शिवहरे 45 वर्ष निवासी बम्होडी मेहता खड़े हुए ट्रक के सामने गिर कर बेहोश पड़ा था। ट्रक चालक ने सामने लेटे अधेड़ पर ध्यान नहीं दिया और अधेड़ को रौंदते हुए ट्रक आगे बढ़ा दिया, जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। घंसौर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
घटनास्थल पर मौत
पुलिस के अनुसार शराब के नशे में चूर शराबी टोल नाके पर खड़े ट्रक के सामने गिर गया था। ट्रक ड्राइवर इस बात से अनजान था, तभी वह अपना भारी भरकम ट्रक चलाते हुए आगे बढ़ गया। नशे में चूर व्यक्ति के ऊपर से ट्रक गुजरा, जिससे शराबी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। ट्रक ड्राइवर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार है, जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पूरी वारदात CCTV में कैद
यह घटना घंसौर थाना के मंडला तिराहे के पास की है। यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक शराब के नशे में यहां खड़े ट्रक के सामने लड़खड़ाकर गिर जाता है। तभी वहां खड़े ट्रक का ड्राइवर उसे रौंदते हुए आगे निकल जाता है। ट्रक के पहिए के नीचे दबने से शख्स की मौत हो जाती है।
देखें वीडियो