VIDEO: अफसर की गुंडों वाली भाषा.... बिजली लाइन की शिफ्टिंग का काम रोकने आए डिप्टी कलेक्टर.... डिप्टी कलेक्टर के बिगड़े बोल.... काट डालूंगा.... भले ही मुझे जेल जाना पड़े.... मैं देखता हूं कैसे..... देखें VIDEO......

VIDEO: अफसर की गुंडों वाली भाषा.... बिजली लाइन की शिफ्टिंग का काम रोकने आए डिप्टी कलेक्टर.... डिप्टी कलेक्टर के बिगड़े बोल.... काट डालूंगा.... भले ही मुझे जेल जाना पड़े.... मैं देखता हूं कैसे..... देखें VIDEO......


भोपाल। गुना में डिप्टी कलेक्टर आरवी सिंडोसकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पद की मर्यादा से परे हटकर गुंडों जैसी भाषा बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो गुना के आर के पुरम कॉलोनी में 33 केवी लाइन शिफ्टिंग को लेकर हुए विवाद के दौरान का है। वीडियो में डिप्टी कलेक्टर ये कहते हुए नजर आ रहे है कि काट डालूंगा। भले ही मुझे जेल जाना पड़े। मैं देखता हूं लाइन कैसे शिफ्ट होती है। उन्होंने बिजली विभाग के सब इंजीनियर पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए है। 

 

 

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच करने की बात कह रहे हैं। कॉलोनीवासी मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए गुना एसपी को शिकायत भी कर चुके हैं। शहर की आरकेपुरम कॉलोनी में सोमवार की दोपहर तीन बजे डिप्टी कलेक्टर आरबी सिंडोस्कर ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को भ्रष्टाचारी बता दिया। साथ ही अपनी भाषाशैली में गालियों का भी प्रयोग किया। ठेकेदार से लेकर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया।

 

 

डिप्टी कलेक्टर का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह ठेकेदार पवन शर्मा और बिजली कंपनी के महाप्रबंधक एसपी शर्मा के बारे में गलत भाषा का प्रयोग करते सुनाई-दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रहवासियों से कहा कि तुम लोग पीछे मत हटना। ठेकेदार की वह हालत खराब कर देंगे। साथ ही अगर लाइन डाली गई, तो उसको वह खुद काट देंगे। उन्होंने कहा कि एसई का भाई अशोकनगर में जेल जा रहा था, उस प्रकरण में मैने बचाया। उसके बाद भी वह हरकत कर रहे हैं। मैं खुद कलेक्टर को बोल दूंगा कि जबरन कर रहे हैं। हालांकि, कॉलोनी वासियों से भी डिप्टी कलेक्टर ने अभ्रद भाषा का प्रयोग किया।