एंबुलेंस पानी में बही: मां का अंतिम संस्कार करने जा रहे बेटे की मौत…. पिता लापता.... आधे रास्ते में पानी में एंबुलेंस सहित बह गये सभी…. पसरा मातम......

एंबुलेंस पानी में बही: मां का अंतिम संस्कार करने जा रहे बेटे की मौत…. पिता लापता.... आधे रास्ते में पानी में एंबुलेंस सहित बह गये सभी…. पसरा मातम......

डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में मंगलवार तडके महिला का शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई। मां का अंतिम संस्कार करने जा रहे बेटे और पिता की भी मौत हो गयी। अंतिम संस्कार के लिए महिला का शव एंबुलेंस से लेकर बाप-बेटे जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में तेज बहाव में एंबुलेंस में महिला के रखे शव के साथ पिता-पुत्र भी बह गया। नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसके पिता लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। 

 

 

एंबुलेंस के चालक व एक अन्य व्यक्ति को एसडीआरएफ ने बचा लिया। रामजीलाल (45) अपनी पत्नी गीता देवी (42) के शव को एंबुलेंस से टोंक में अपने गांव ले जा रहे थे। एंबुलेंस में रामजीलाल के साथ उनका पुत्र अंकित (12) व एक अन्य रिश्तेदार भी सवार था। सिरसी गांव के पास एंबुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई और उसमें भरे पानी में डूबने से अंकित की मौत हो गई जबकि रामजीलाल लापता है और उनकी तलाश की जा रही है।

 

 


एंबुलेंस के पानी में बहने पर उसका चालक और रामजीलाल का रिश्तेदार कांच तोडकर वाहन की छत पर चढ गये और उन दोनों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। हादसे में एंबुलेंस 10 फीट दूर बह गई थी। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। महिला का शव के साथ अंकित भी मृत अवस्था में मिला। एसडीआरएफ की टीम ने रामजीलाल की तलाश शुरू की गई।