30 मई को मनाया जाएगा शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव

30 मई को मनाया जाएगा शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव
30 मई को मनाया जाएगा शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव

भीलवाड़ा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिदेव महाराज का भव्य जन्मोत्सव दिनांक 30 मई 2022, सोमवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को तेजाजी चौक स्थित प्राचीन शनिदेव मन्दिर (रपट के हनुमान जी) पर सभी भक्तजनों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। कार्यक्रम दिनांक 30 मई को आयोजित होगा, 
शनि महाराज के स्नेहा अभिषेक (तेल से): प्रात: 7:00 बजे से, पूजा व हवन:  प्रातः 10:00 बजे से, पूर्णाहूति: दोपहर 3:00 बजे, श्रृंगार (स्वर्ण चौला): सांय 5:00 बजे, महाआरती (मंत्रो के द्वारा) एवं प्रसाद वितरण:सायं 7:30 बजे से प्रभु इच्छा तक, वहीं पुजारी श्रवण कुमार जोशी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी धर्मप्रेमी, भक्तगणों को आयोजन में आने के लिए आमंत्रित किया है।