CG में कुत्ते की मौत ने छीनीं युवती की जिंदगी: डाॅगी की मौत का नहीं सह सकी सदमा, लड़की ने उसी की बेल्ट का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या....

कोरबा जिले से एक दुःखद घटना निकल कर सामने आई है। जिसमें पालतू कुत्ते की मौत के बाद दुखी युवती ने उसके पट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। युवती अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी, और अपने पालतू डॉगी से बहुत प्यार करती थी उसकी मौत के बाद उसकी पट्टे को ही फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली The death of a dog snatched the life of a girl in CG: could not bear the shock of dog's death

CG में कुत्ते की मौत ने छीनीं युवती की जिंदगी: डाॅगी की मौत का नहीं सह सकी सदमा, लड़की ने उसी की बेल्ट का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या....
CG में कुत्ते की मौत ने छीनीं युवती की जिंदगी: डाॅगी की मौत का नहीं सह सकी सदमा, लड़की ने उसी की बेल्ट का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या....

The death of a dog snatched the life of a girl in CG: could not bear the shock of dog's death

कोरबा। कोरबा जिले से एक दुःखद घटना निकल कर सामने आई है। जिसमें पालतू कुत्ते की मौत के बाद दुखी युवती ने उसके पट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। युवती अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी, और अपने पालतू डॉगी से बहुत प्यार करती थी उसकी मौत के बाद उसकी पट्टे को ही फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

<a href="https://imgbb.com/"><img src="https://i.ibb.co/TbWhNCM/16902-F7-B-1338-49-D0-8-BFC-59-ADD95497-F0.jpg" alt="16902-F7-B-1338-49-D0-8-BFC-59-ADD95497-F0" border="0"></a><br /><a target='_blank' href='https://imgbb.com/'>upload image</a><br />

जानकारी के अनुसार रामपुर के सिंचाई काॅलोनी में रहने वाली ऋचा सोंधिया (20) रायपुर में रहकर DCA की पढ़ाई कर रही थी। उसकी मां दुर्ग राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर काम करती है।ऋचा ने कुछ समय पहले अपने दोस्त अनिकेत मिश्रा के साथ मिलकर 40 हजार रुपए में कुत्ता खरीदा था। इस बीच छुट्‌टी होने के कारण वह घर आ गई थी। साथ में कुत्ते को भी अपने साथ ले आई थी। पर अचानक बीमार होने की वजह से कुत्ते की मौत हो गई

 

इसी घटना के बाद से ऋचा दुखी रहने लगी। वह दिन-भर रोती रहती थी। वहीं उसका दोस्त अनिकेत उसे परेशान करता था। कहता था कि तुम्हारे चलते ही कुत्ते की मौत हुई है। ये ठीक नहीं हुआ है। उसे फोन पर बुरा-भला कहता रहता था।

 

ऋचा ने घर पर फांसी लगा ली।उस वक्त उसकी मां नहा रही थी। कुछ देर बाद जब छात्रा की मां दुर्गा वापस निकली, तब उसने अपनी बेटी की लाश देखी। माँ की चीक-पुकार से आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।लोगों ने । पुलिस को भी इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।