CG - महंगाई भत्ता के लिए फेडरेशन ने किया जंगी प्रदर्शन_ कार्यालय में वीरानी छाई रही...




महंगाई भत्ता के लिए फेडरेशन ने किया जंगी प्रदर्शन_ कार्यालय में वीरानी छाई रही
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ता सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर घोषित एक दिवसीय आंदोलन के तहत आज संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में जंगी प्रदर्शन किया।
शासकीय कार्यालय के टाइम 10 बजे से संभाग मुख्यालय के समस्त कार्यालय_ कलेक्टर ,कमिश्नर, जिला पंचायत ,एसडीएम, तहसील तथा अन्य कार्यालय में वीरानी छाई रही। इधर धरना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर में प्रात 10:30 बजे से समस्त कर्मचारी पहुंचने लगे। जहां फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ,जिला संयोजक आर डी तिवारी तथा प्रांत अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने सभा को संबोधित किया।
वहीं अलग-अलग विकासखंडों के विकासखंड संयोजक क्रमशः बस्तर शैलेंद्र तिवारी, लोहंडीगुड़ा उमाशंकर ठाकुर , तोकापाल जोगेंद्र कश्यप तथा फेडरेशन से संबंध विभिन्न कर्मचारी संगठनों के जिला अध्यक्षों ने भी सभा को संबोधित किया ।दोपहर 1:30 बजे धरना स्थल कृषि उपज मंडी से जंगी रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां अनुविभागीय अधिकारी जगदलपुर को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन फेडरेशन के पदाधिकारी ने सौंपा ।एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में जिले के कर्मचारी उपस्थित रहे।