CG- स्कूल टीचर को झांसा देकर ठगी: आठवीं पास ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर महिला टीचर से ले ली डिटेल.... झारखंड के बदमाशों ने CG की टीचर को ठगा.... फिर जो हुआ.... महिला समेत 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार......

CG- स्कूल टीचर को झांसा देकर ठगी: आठवीं पास ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर महिला टीचर से ले ली डिटेल.... झारखंड के बदमाशों ने CG की टीचर को ठगा.... फिर जो हुआ.... महिला समेत 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार......

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए झारखंड से साइबर क्राइम के आरेापी को गिरफतार किया है। ऑनलाइन ठगी के आरोपियो को गिरफतार किया गया है। छुरा विकासखंड के सरकारी स्कूल में पदस्थ प्रार्थीया ममता ठाकुर निवासी राजिम ठाकुर पारा को मोबाइल में दिनांक 01-05-2021 को कॉल करके अपने आपको भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी होना बताकर एटीएम बनवाने के लिए ओटीपी नंबर मांग कर प्रार्थीया के खाते से 72600 रूपये धोखा देकर आहरण कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना राजिम में अपराध क्रमांक 100/2021 धारा 420 भादवि एवं धारा 66 (घ) आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। 

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में साइबर क्राइम व धोखाधडी अपराधो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने संबंधी दिशा-निर्देश पर एसपी पारूल माथुर के निर्देशानुसार एएसपी संतोष महतो, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में साइबर सेल से जानकारी प्राप्त कर आरोपी द्वारा मोबिक्विक हाउसिंग डॉट कॉम वालेट के माध्यम से रुपए को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करना पाया गया। 

आरोपी 01.समरुद्दीन अंसारी पिता रासोमियां पता ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर राज्य झारखंड के द्वारा मोबिक्विक वॉलेट आईडी अपने मोबाईल में बनाकर आरोपी 02.बदरूद्दीन अंसारी पिता ताजरूद्दीन निवासी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर के इलाहाबाद बैंक खाते में 20200 रूपये,03. समीना अंसारी पति शखावत अंसारी निवासी मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर के स्टेट बैंक के खाते में 20200 रूपये एवं आरोपी 04. दिलकश अंसारी पिता समरूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर के स्टेट बैंक खाता में 20200 रूपये टांसफर किया गया।

आरोपी खाता धारक दिलकश अंसारी जो दिल्ली में रहकर काम करता है उसका बड़ा भाई दिलशाह अंसारी पिता समरुद्दीन अंसारी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर द्वारा अपने छोटे भाई दिलकश अंसारी के खाता से रकम का आहरण किया एवं अपराध में सक्रिय रहा जिसके आधार पर आरोपी 01 समर उद्दीन अंसारी 02 बदरुद्दीन अंसारी 03 समीना अंसारी 04 दिलशाद अंसारी सभी निवासी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर झारखंड से पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा आरोपीगण को उनके घर से रेड कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।