स्वराज-75 कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ प्रान्त में किए जाएंगे सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम

स्वराज-75 कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ प्रान्त में किए जाएंगे सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम

भीलवाड़ा। "स्वराज-75" कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ प्रान्त में सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रान्त स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है। 
इस कमेटी के अध्यक्ष  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन, भीलवाड़ा तथा उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह भाटी जो चित्तौड़ से हैं तथा सचिव विक्रम सिंह उदयपुर के हैं।
इनके अतिरिक्त समिति में सह सचिव महावीर आर्य भीलवाड़ा व रमेश पुष्करणा बोहेडा चित्तौड़, संयोजक नारायण गमेती, उदयपुर के तथा प्रचार प्रमुख दीपक प्रजापत उदयपुर बने है। सदस्य बंसी लाल कटारा डूंगरपुर, मोहन खंडेलवाल अजयमेरू, वेद्य नित्यानंद कोटा, सुशीला पारीक भीलवाड़ा, रामनरेश भीलवाड़ा, कृष्ण गोपाल कुमावत, सोनू गौतम बारां, श सुशील बिसु बांसवाड़ा, पीरा राम सोनी अजयमेरु, अजयपाल अजयमेरु समिति के सदस्य बने हैं। चित्तौड़ प्रांत की समिति के अध्यक्ष पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम जी उदासीन ने बताया कि, सूर्यनमस्कार का यह आयोजन  31 जनवरी से प्रारम्भ होकर रथ सप्तमी 7 फरवरी के दिन समापत होगा। इस कार्यक्रम में प्रान्त के सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं विद्यालय, महाविद्यालय परिवारों में पुरुष, महिला, बालक, बालिका आदि सभी की भागीदारी रहेगी।