CG जादू-टोने के शक में भाभी का मर्डर: देवर ही निकला भाभी का हत्यारा.... टंगिया से सिर पर कई बार वार कर किया अपनी भाभी की हत्या.... फिर हुआ ये.... आरोपी देवर गिरफ्तार.... पढ़िए हत्याकांड की पूरी कहानी......




बलौदाबाजार। देवर ही भाभी का हत्यारा निकला है। हत्या का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है। आरोपी द्वारा मृतिका के उपर जादू टोना का शंका करता था। टंगिया से सिर पर कई बार वार कर अपनी भाभी की हत्या किया। आरोपी घटना के बाद से रायपुर फरार हो गया था। आरोपी की रायपुर से गिरफ़्तारी की गई। जिले में अपराधों पर रोकथाम हेतु एसपी के दिशा निर्देश व एएसपी पिताम्बर पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दास के मार्गदर्शन में के मार्गदर्शन में टीआई महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्रमांक 633/2021 धारा 302 भादवि के आरोपी को जेल भेजा गया।
नाम आरोपी नरेन्द्र खरे ऊर्फ बबलू पिता छेदीलाल खरे उम्र 28 वर्ष निवासी बिटकुली थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार है। कल सूचना मिला था कि ग्राम बिटकुली में एक महिला मृत हालत में घर में पड़ी है। जिसके सिर से खून बह रहा है। इस सूचना पर तस्दीक करने हमराह स्टातफ के मौका घटना स्थल ग्राम बिटकुली पहुंचकर देखा कि एक महिला अनिता खरे उम्र लगभग 30 वर्ष घर के रसोई में मृत हालत में पड़ी हुई है। जिसके सिर में धारदार हथियार से चोंट पहुंचाई गयी है कि प्रार्थी रोहित कुमार खरे पिता प्रेम खरे उम्र 42 वर्ष सा0 बिटकुली की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पतासाजी किया गया।
जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तब परिवार के सभी सदस्य मौजुद थे लेकिन मृतिका का देवर नहीं था जिससे पुलिस को मृतिका के देवर पर शंका हुआ जो घटना समय के बाद से फरार था। थाना सिटी कोतवाली द्वारा अलग अलग टीम बनाकर संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, मुखबीर सूचना पर संदेही नरेन्द्र खरे का पता तलाश किया गया जिसे मिलने पर पुछताछ करने पर जुर्म कबूल किया एवं घटना दिनांक को मृतिका द्वारा आरोपी के उपर जादू टोना करने की शंका से गुस्सा में आकर लडाई झगडा किया।
लड़ाई झगड़ा कर जान से मारने की नियत से टंगिया से सिर में कई बार वार कर चोट पहुचाकर हत्या करना बताया तथा पूर्व में 06 महिने पहले भी इसी बात को लेकर झगडा विवाद होना एवं पंचायत होना बताया। आरोपी के निशानदेही पर टंगिया, लोटा और खून लगा कपडा तथा घटना कर जिस सायकल व मोबाईल का प्रयोग किया था उसे जप्त किया गया है एवं आज दिनांक 07.10.21 को गिर0 कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।