होटल सेवन स्टोन सहित चार प्रतिष्ठानों से स्वास्थ्य विभाग ने लिए सैम्पल




-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी
-मंगलवार को चार संस्थानों का किया निरीक्षण
-शहर में रोजाना कई प्रतिष्ठानों पर हो रही कार्यवाही
(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। जिले में समस्त उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसके राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक (जन स्वा.) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं राज. जयपुर के द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त निर्देशों की पालना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के निर्देशन में विशेष जांच दल में शामिल नायब तहसीलदार जमना लाल, खाद्य सुरक्षाअधिकारी देवेन्द्र सिंह राणावत, बाट माप अधिकारी महेन्द्र सिंह, सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया द्वारा मंगलवार को भीलवाड़ा में 4 संस्थानों का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि, विशेष जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर मिलावट की शंका पाये जाने पर न्यु दिलीप डेयरी भीलवाडा से पनीर, ऋषभ किराणा भीलवाडा से लौंग, काजु टुकडी, कमल रेस्टोरेन्ट से आटा व लीला वेन्चर (होटल सेवन स्टोन) से आटा का सैम्पल लिया, मंगलवार को कुल 5 सैम्पल जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाये गये। ऋषभ किराणा भीलवाडा पर कार्यवाही करते हुए अवधी पार कुशवाहा लाल मिर्च पाउडर, बुश फुड कलर काजु टुकडी नष्ट करवाए व लौंग 200 किलो सीज किए गये।