Gadar 2 Trailer : सनी देओल ने पाकिस्तान में मचाया तहलका, दमदार डायलॉग और धुआंधार एक्शन से भरपूर है गदर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आज यानी 26 जुलाई रिलीज हो गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गर्दा उड़ा दिया है। ट्रेलर में सनी देओल का एंग्री मैन वाला एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।




मुंबई । सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आज यानी 26 जुलाई रिलीज हो गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गर्दा उड़ा दिया है। ट्रेलर में सनी देओल का एंग्री मैन वाला एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। मुंबई में ग्रैंड इवेंट में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़े सभी खास लोग मौजूद थे। इस दौरान सनी देओल और अमीषा पटेल का देसी अंदाज देखने को मिला।
3 मिनट और 2 सेंकड के इस ट्रेलर की शुरुआत तारा सिंह अपने बेटे जीते और अपनी पत्नी सकीना के साथ हंसी खुशी के पल बिताते नजर आते हैं। वहीं एक वक्त ऐसा आता है जब पाकिस्तान वाले तारा सिंह से बदला लेने के लिए उसके बेटे को बंदी बना लेते हैं। बस फिर क्या सनी अपने लाडले को बचाने के लिए सरहद पार जाते हैं और एक-एक से चुन-चुन कर बदला लेते हैं।