CG अपहरण ब्रेकिंग : नक्सलियों के किया 5 ग्रामीणों का अपहरण...घंटों बाद भी अबतक नही मिली ग्रामीणों की कोई खबर……ग्रामीणों ने नक्सलियों से की ये मांग…..घटना को लेकर SP बोले….




सुकमा -सुकमा जिले से बढ़ी खबर निकल कर आ रही है कोन्टा ब्लॉक के बटेर गाँव के 5 ग्रामीणों की नक्सलियों ने किया अपहरणजानकारी के मुताबिक 5 ग्रामीणों को ग्रामीण को अगवा किया गया है।
अब तक पांचों ग्रामीणों की कोई भी खबर नही मिला पाई है।इस घटना की सूचना सर्व आदीवासी समाज के लोगो को पता चलने पर समाज के लोगो ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षित रिहा करने की नक्सलियों से अपील की है।
ग्रामीणों का कहना है कि नक्सली ग्रामीणों को छोड़ दें ।इधर सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से अपील की है कि सभी ग्रामीणों को सुरक्षित छोड़ा जाये। अभी तक अपहृत ग्रामीणों का कोई सुराग नहीं मिला है, लिहाज़ा इलाके में हड़कंप मचा है।
जिन ग्रामीणों का अपहरण किया गया हैं उनमें माड़वी नंदू,कवासी हिड़मा,कवासी देव, सोढ़ी गंगा और कवासी कोसा है । सभी ग्रामीण कोंटा थाना क्षेत्र के बंदा पंचायत स्थित बटेर गांव के रहने वाले है ।
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि – ” अभी सूचना मिली हैं कि कुछ ग्रामीणों को नक्सली पकड़कर ले गए हैं, ये अपहरण भी हो सकेगा है, पूरी जानकारी ले रहे हैं… ।