पंडरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना के तकनीकी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मोंगो को लेकर प्रबंध संचालक एवं क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा को ज्ञापन सौंपा।




कवर्धा/ पंडरिया/कर्मचारियों ने बताया कारखाने के सभी कर्मचारियों का वेतन माह के पहले सप्ताह में पेमेंट किया जाता है व हमारा पेमेंट लेट लतीफे से किया जाता है, तकनीकी कर्मचारियों का पी एफ कर्मचारी भविष्य निधि के नियमों के विरुद्ध कटौती कर जमा किया जा रहा है जिसे अन्य कर्मचारियों की तरह कर्मचारी भविष्य निधि के नियमों के तहत किया जाये, विगत पेराई सत्र 2022-23का ओवर टाइम एवं बोनस का भुगतान तत्काल किया जाये क्योंकि इसी कारखाने का अन्य कर्मचारियों का ओवर टाइम एवं बोनस की राशि का भुगतान 6 माह पूर्व की जा चुकी है इसी के अनुरूप तकनीकी कर्मचारीयो का भी किया जाय। तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पूरन सिंह राजपूत ने बताया की अगर 2 दिवस के भीतर हमारी 3 सूत्रीय मांगो को पूर्ण नहीं करती है तो हमारी संगठन के कर्मचारी लोग टूल डाउन पे रहेंगे। ज्ञापन देते समय तकनीकी कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी सत्यवंशी सचिव सतानन्द साहू दिनेश बर्वे, शंकर लाल मोहले, भागवत चंद्राकर, अर्जुन यादव, आशुतोष गुप्ता,लोकेश साहू, एवं पदाधिकारी लोग उपस्थित थे।