सुकमा -छुट्टी से लौटे कोबरा के 38 जवान हुए कॉरोना संक्रमित..75टेस्ट में आई 38 लोगो को रिपोर्ट पॉजिटिव

सुकमा -छुट्टी से लौटे कोबरा के 38 जवान हुए कॉरोना संक्रमित..75टेस्ट में आई 38 लोगो को रिपोर्ट पॉजिटिव

सुकमा -सुकमा जिले में एक बार फिर से कॉरोना अपनी पैर पसारता नजर आ रहा है । तीसरी लहर से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है वही आज सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना अंतर्गत तेमेलवाड़ा कैंप में सुरक्षा के लिए तैनात कोबरा के जवान छुट्टी से लौटे थे 75 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमे एक साथ 38 जवान की एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गईं है।

स्थिति को गंभीरता से लेते पुलिस वा प्रशासन ने सभी पॉजिटिव पाए गए जवानों को कैंप के बैरेक में ही क्वारेनटाइन कर रखा गया है।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को पुष्टि जिले के चिकित्सा अधिकारी सीबीपी बंसोड़ की है