ओछी बयानबाजी व कागजी विकास गिनाना बंद करे कांग्रसी -हूँगाराम मरकाम।
सुकमा-भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से फिर से कांग्रेस शासनकाल में सुकमा में हुवे ढाई साल के विकास को कागजी विकास कह हैं।हूँगाराम मरकाम ने आरोप लगाया हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जितने भी विकास गिना रहे हैं या तो वो कागज में हुवा हैं व कुछकार्य जो हुवा भी हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार की योजना हैं।गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आये इस कांगेस सरकार के पास विकास की कोई नीति व योजना नही हैं किसानों को बोनस देने का अपना वादा पूरा नही कर सके लोग सुकमा के विकास में भी ग्रहण साबित हुवे हैं।नरवा घरवा व गोधन जैसी योजना भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं खासकर सुकमा जले में इन योजनाओं का लाभ किसी को नही मिल सका हैं।हा अगर किसी का विकास हुवा हैं तो शराब पीने व पिलाने का लोकडाउन में जह कॅरोना टीकाकरण करवाने भूपेष सरकार के हाथ पांव फूल रहे थें वहीं दारू घर घर पहुँचाया जा रहा था क्या यही नीति भूपेष सरकार की।सुकमा के मंत्री कवासी लखमा जिन्हें इनके चापलूस कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा हुवा कहते हैं वही नेता का लाखों का सरकारी वाहन खड़े खड़े भी मंत्री जी को कही गर्मी न लगे गाड़ी का ऐसी बंद न हो इसलियें चलता रहता हैं।आबकारी मंत्री के सादगी का क्या खूबसूरत उदारहण हैं।सुकमा में किसी का विकास हो न हो पर मंत्रीजी की चापलूसी करने वाले कार्यकर्ताओं का विकास सुकमा में जरूर हो रहा हैं।सुकमा के हर निर्माण एजेंसियों में मंत्री के चापलूस नेताओं का बोलबाला हैं।हमारे शासनकाल में ई टेंडर प्रणाली के तहत ई रजिस्ट्रेशन से आसानी से सभी का पंजीयन हुवा व सभी पंजीकृत बेरोजगार ठेकेदारों को कार्य मिला चाहे वो किसी भी दल व किसी भी नेताओं के समर्थक हो सभी को नियम के तहत कार्य मिला व उनकी बेरोजगारी दूर हुई।अब जबसे कोंग्रेस की सरकार बनी हैं तबसे निर्माण एजेंसी मंत्री कवासी लखमा के हाथ की कट पुतली बन चुकी हैं।ऊपर मंत्री जी के रायपुर बंगला से ठेकेदारो का नाम तय होता हैं फिर जिस दिन कार्य का फार्म लेना होता हैं मंत्रीजी के गुंडे ठेकेदारों को डरा धमकाकर कार्य का फार्म नही लेने देते हैं।सुकमा जिले में ई प्रणाली नही लखमाराम ठेका प्रणाली लागू हैं।हमने जब इनके कार्यकर्ताओं से पूछा कि ई प्रणाली के तहत कितनो को कार्य मिला उसका जवाब देंने के बजाय अनाप शनाप बयानबाजी करने लगे कोंग्रेस के कार्यकर्ता।दुसरो की राजनीति समझ की बात करने वाले कोंग्रेसी बतायें की गंगाजल की झूठी कसम खाकर जनता को गुमराह करने का ज्ञान आपको काह से प्राप्त हुवा जल्द ही जनता कांग्रेस की विकास विरोधी व झूठी सरकार को जल्द ही उखाड़ फेंकेगी।
