Chhattisgarh IPS ट्रांसफर: गृह विभाग से आदेश जारी,भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले... इस जिले की एसपी बदले,देखिये आदेश…
IPS अजातशत्रु बहादूर सिंह को नयी पोस्टिंग मिली है। राज्य सरकार ने उन्हें निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन का जिम्मा दिया है।




State government gave new posting to this IPS
रायपुर :छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 3 IPS का तबादला हुआ। इसमें IPS यशपाल सिंह को जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का SP बनाया गया है। वहां की SP रहीं रत्ना सिंह को AIG प्रशासन नियुक्त किया गया है।
IPS अजातशत्रु बहादूर सिंह को नयी पोस्टिंग मिली है। राज्य सरकार ने उन्हें निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा बनाया गया है।2011 बैच के IPS अजातशत्रु बहादूर अभी ATS में एसपी हैं।
राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी श्री पंकज शुक्ला को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नवीन पदस्थापना प्रदान की गई।