बिजौलिया ग्राम में वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत की




भीलवाड़ा। मांडलगढ़ विधानसभा के बिजौलिया में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आह्वान पर वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय ने की, इस अवसर पर भाजपा नेता ओम मेड़तिया, ज़िला परिषद प्रत्याक्षी बिट्ठल तिवारी, पूर्व प.स. सदस्य कमलेश कोली, नीरज लक्षकार, सीपी नायक, नीलेश, अब्दुल गफ्फूर, अर्जुन, दीपांशु, अरविंद, आशीष एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।