झूठ की बुनियाद पर खड़े होकर आप सत्य के सामने ज्यादा दिन टिक नहीं पाओगे, आपके कथनी और करनी दोनों में पारदर्शी होना चाहिए तब आप अटल हो.

Standing on the foundation of lies, you will not be abl

झूठ की बुनियाद पर खड़े होकर आप सत्य के सामने ज्यादा दिन टिक नहीं पाओगे, आपके कथनी और करनी दोनों में पारदर्शी होना चाहिए तब आप अटल हो.
झूठ की बुनियाद पर खड़े होकर आप सत्य के सामने ज्यादा दिन टिक नहीं पाओगे, आपके कथनी और करनी दोनों में पारदर्शी होना चाहिए तब आप अटल हो.

NBL, 05/05/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG,: Standing on the foundation of lies, you will not be able to stand in front of the truth for long, you should be transparent in both your words and actions, then you will be firm.

मानव जीवन में सत्य का बहुत महत्व होता है क्योंकि सत्य ही वह माध्यम है, जिसके द्वारा हम किसी व्यक्ति पर विश्वास कर पाते हैं। सत्य ही वह कारण है जिसके द्वारा इस संसार में मानवता बची हुई है। सत्य सदैव अपरिवर्तनशील होता है जबकि झूठ परिस्थिति या समय के अनुसार बदलता रहता है।

स्वांग रचाता है वही, जिसके मन में चोर । सत्य मौन रहता सदा, झूठ मचाता शोर ।।

मनुष्य जीवन के लिए सत्य सबसे बड़ी शक्ति हैं. जीवन तथा संसार के सत्य की तलाश कर उसे जीवन में अपनाना मानव मात्र का मूल उद्देश्य हैं. हमारी संस्कृति में सत्य को बड़ा महत्व दिया गया हैं. इस सम्बन्ध में एक महापुरुष ने ठीक ही कहा कि सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं. भारत की भूमि पर हरिश्चन्द्र जैसे राजा हुए जिनकी सत्यनिष्ठा के चलते वे सत्यवादी कहलाए.

सच अथवा सत्य बोली का सबसे सुंदर स्वरूप हैं. जो व्यक्ति जीवन में सत्यता के गुण को अपनाते है उनमें बड़े मौलिक बदलाव नजर आते हैं. प्रत्येक युग में सत्य हमेशा विजयी हुआ है तथा समाज ने उसे अपना दैवीय आदर्श माना हैं. मानव जीवन के लिए सत्य एक अटूट अंग हैं. 

यदि किसी समाज या देश के सभी लोग सत्य को अपने जीवन का मूल आधार बनाए तो निश्चय ही उस देश को प्रगति के शिखर पर पहुचा जाता हैं. क्योंकि देश तथा समाज की अधिकतर समस्याओं की मूल जड़ असत्य ही हैं. सत्य की बोली का दिल से गहरा सम्बन्ध होता हैं. 

हमारे सामने वाला व्यक्ति सत्य बोल रहा है या नहीं इसकी गवाही उसकी शारीरिक हालचाल ही बता देती हैं. क्योंकि व्यक्ति के वचन के साथ ही उनके अंग एक विशिष्ट प्रतिक्रिया देते हैं.

एक आम व्यक्ति के जीवन में सत्य का बड़ा महत्व हैं यह हमें धन दौलत, ईमान, विश्वास तथा सम्मान भी दिलाता हैं. जीवन का कोई भी क्षेत्र हो वही व्यक्ति अंत में सफल और सम्मानित होता है जो सदा सत्य बोलता हैं.

क्योंकि झूठ के चार पाँव होते हैं जिसकी पोल एक दिन खुलना निश्चय ही हैं. कड़वे सत्य व्यक्ति को कई बार नई समस्याओं में भी डाल देते हैं मगर अंत में जीत उसी की होती हैं जो सत्य के साथ हो.

आज के दौर में बहुत से निराशावादी लोग भी मिलेगे, जो अक्सर यह कहते है कि सच बोलने का जमाना नहीं रहा या लोग सच की कद्र नहीं करते हैं. जबकि वाकई में ऐसा नहीं हैं. सत्य हमेशा कड़वा होता हैं इस कारण बहुत से कमजोर चरित्र के लोगों को यह पच नहीं पाता हैं. 

मगर जो व्यक्ति अपने सिद्धांतों पर जीवन जीते है तथा सदैव सत्य वचन बोलते हैं आखिर में विजय उन्ही की होती हैं. क्योंकि जीवन ही सत्य है सत्य ही जीवन हैं जिसे छोड़कर मानव जीवन कुछ भी नहीं हैं.

हाल ही में आप सभी देशवासियों को देखने को मिल रहा है, दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल के कथनी और उनके करनी को पुरा देश देख रहा है 45 करोड़ के उनके अत्या आधुनिक शीशमहल सीएम बंगला को जो आज देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह भी एक झुठ का मिशाल है, जो अरविंद केजरीवाल आम आदमी बनकर आम लोगों को गुमराह कर आम आदमी पार्टी बनाकर दिल्ली के सत्ता पर बैठ कर अपने ही लोकतन्त्र जनता को बेवकूफ बना रहे है, और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आलिशान बंगला बनाकर आम आदमी से अब खास आदमी बन गए, अब देश के वीवीआईपी सीएम केजरीवाल बन गया है। इसे कहते है, झूठ के बुनियाद पर अपना असली चेहरा सामने लाना, जो सच के सामने सीएम अरविंद केजरीवाल को जवाब देते नही बन रहा है, जो बात बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को घेरता था आज वह खुद घिर गए हैं, इसलिए झूठ का बुनियाद सत्य के सामने ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता, खुद एक सवाल बन गया है दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी देश के लोकतन्त्र के लिए, आम से कैसे खास आदमी बन गए आप केजरीवाल जी करके, बहुत जल्द ही सच सामने आ गया देश वासियों के सामने नहीं तो आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी आम आदमी के आड़ लेकर देश में क्या क्या करता भगवान ही जानें, दो मुहे सांप के जैसा है सीएम अरविंद केजरीवाल, पांच रुपये के पेन और ढीले ढाले कपड़े पहनकर दिल्ली के लोगों को ठग रहे थे जो आज इनके 45 करोड़ के शीशमहल जवाब दे रहे हैं, दिल्ली वासी व देश वासियों को वाह मेरे आम आदमी सीएम केजरीवाल जी क्या लग्जरी जिंदगी है आपका, कैसे हो आप आम आदमी, हम है आम आदमी जिसके घर में लगे पर्दा 200/500 रुपये का है और आप सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी के शीशमहल में लाखों रूपियों का एक पर्दा है, जिससे हम गरीब आम आदमी की मकान ही बन जाता आपके इन एक दो पर्दे के खर्च पर।