पूर्व CM के रोड शो में बड़ा हादसा: मची भगदड़... 7 लोगों की मौत... कई घायल....
Stampede in former CM roadshow, 7 people died, Many injured, Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में बड़ा हादसा हो गया. भगदड़ मचने की खबर है. 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया. इनमें से 7 लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. कई लोगों के घायल होने की खबर है.




Stampede in former CM roadshow, 7 people died, Many injured
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में बड़ा हादसा हो गया. भगदड़ मचने की खबर है. 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया. इनमें से 7 लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. कई लोगों के घायल होने की खबर है.
पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी पार्टी के अभियान के तहत जिले का दौरा कर रहे थे और हजारों समर्थक कंदुकुर में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे. चंद्रबाबू नायडू घटना के बाद बीच में ही रोड शो छोड़कर अस्पताल चले गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.