SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल एग्जाम के फॉर्मेट में हुए बड़ा बदलाव, जानिए अब कितने टियर में होगा ये एग्जाम, देखे पूरी डिटेल्स...

SSC CGL 2022: There has been a big change in the format of SSC CGL exam, now know in how many tiers this exam will be held, see full details ...SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल एग्जाम के फॉर्मेट में हुए बड़ा बदलाव, जानिए अब कितने टियर में होगा ये एग्जाम, देखे पूरी डिटेल्स...

SSC CGL 2022:  एसएससी सीजीएल एग्जाम के फॉर्मेट में हुए बड़ा बदलाव, जानिए अब कितने टियर में होगा ये एग्जाम, देखे पूरी डिटेल्स...
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल एग्जाम के फॉर्मेट में हुए बड़ा बदलाव, जानिए अब कितने टियर में होगा ये एग्जाम, देखे पूरी डिटेल्स...

SSC CGL 2022:

 

भारत के कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) परीक्षा के प्रारूप में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। यह भर्ती परीक्षा केंद्र सरकार के मंत्रालयों और दफ्तरों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 35 प्रकार के रिक्त पदों को भरने के लिए होती ह.

आमतौर पर हर साल 10 हजार वैकेंसी निकाली जाती थीं, लेकिन इस साल 20 हजार पद पर भर्तियां होने वाली हैं. वहीं, इस साल एग्जाम फॉर्मेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. एसएससी सीजीएल एग्जाम अब तीन के बजाय दो फेज में करवाया जाएगा. इससे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है.(SSC CGL 2022)

CGL 2022 Exam के फॉर्मेट में हुए बदलाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसएससी सीजीएल एग्जाम के तहत होने वाली भर्ती में तीन फेज होते थे. इन्हें टियर 1, टियर 2 और टियर 3 एग्जाम के तौर पर जाना जाता था. 

लेकिन अब सिर्फ टियर 1 और टियर 2 के तहत ही भर्ती होने वाली है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट को टियर 2 एग्जाम के साथ ही पूरा कर लिया जाएगा. पहले डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट टियर 3 एग्जाम के बाद होता था. SSC की तरफ से किए गए इस बड़े बदलाव से एग्जाम करवाने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा. (SSC CGL 2022)

कम हुए मैथ्स-इंग्लिश के सवाल -

एग्जाम में एक बड़ा बदलाव ये भी देखने को मिलने वाला है कि अब मैथ्स और इंग्लिश के सवालों को कम कर दिया गया है. ये टियर 2 एग्जाम में किया गया है. मैथ्स के एग्जाम में पहले 100 सवाल पूछे जाते थे, जिसे अब कम करके 30 कर दिया गया है.

इसके अलावा, इंग्लिश के सवालों की संख्या 200 से कम कर 45 कर दी गई है. टियर 2 एग्जाम तीन पेपर का होने वाला है. पहला पेपर उन सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से देना होगा, जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये एग्जाम दो सेशन में करवाए जाएंगे.(SSC CGL 2022)

पहली बार 20 हजार पदों पर भर्ती -

गौरतलब है कि सरकारी मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रेजुएट लोगों की भर्ती के लिए SSC CGL 2022 Exam करवाए जाते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 35 तरह के खाली पदों पर भर्ती होती है.

यहां गौर करने वाली बात है कि हर साल भर्ती अभियान के तहत 10 हजार लोगों को नियुक्त किया जाता है. लेकिन इस साल पहली बार 20 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है.(SSC CGL 2022)