TI ,SI ट्रांसफर CG ब्रेकिंग: पुलिस विभाग में सर्जरी…..चार्ज लेते ही एक्शन मोड में SP ,थाना प्रभारी को लाईन अटैच किया..... निरीक्षक समेत कई थाना प्रभारी इधर से उधर.... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी….. देखें ट्रांसफर लिस्ट…….




जशपुर,7 जुलाई 2021। कप्तान विजय अग्रवाल ने अब से कुछ देर पहले कोतवाली टी आई ओम प्रकाश ध्रुव और तपकरा प्रभारी वंशनारायण शर्मा को लाईन अटैच कर दिया है। इसके अलावा कई थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं।
अब से कुछ देर पहले जारी आदेश के अनुसार लक्ष्मण सिंह नए कोतवाल होंगे, जबकि लोहरा राम चौहान तपकरा प्रभारी,के पी सिंह दुलदुला प्रभारी,दुखराम भगत आस्ता प्रभारी बनाए गए हैं।
देखे सूची