पंचमुखी मोक्षधाम में चिता भस्म की होली सोमवार को

पंचमुखी मोक्षधाम में चिता भस्म की होली सोमवार को
पंचमुखी मोक्षधाम में चिता भस्म की होली सोमवार को

भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिता भस्म की होली 6 मार्च सोमवार रात्रि को खेली जाएगी। मंदिर के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, चिता भस्म की होली की परम्परा को निभाने के लिए बाबा के भक्त हर वर्ष इसी तरह मोक्षधाम में स्थित मंदिर परिसर में यह आयोजन रखते हैं। धधकती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली खेली जाती है। इस मौके पर मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाते है। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि यहां होली खेलने की परंपरा लगभग पिछले 15 सालों से चल रही है।

होली खेलने पहुंचेंगे शिव के गण

ढोल-नगाड़े और डमरूओं के निनाद के बीच बड़ी संख्या में शिव भक्तों की टोलियां रात्रि 10 बजे से शमशान की ओर पहुंचने लगती है।