CG ब्रेकिंग: शिक्षक परिवार को कारतूस के साथ भेजा धमकी भरा पत्र.... धमकी के बाद खौफजदा परिवार.... पूर्व परिचित ही निकला मास्टरमाइंड.... वेब सीरीज देखकर हाई प्रोफाइल लाईफ स्टाइल जीने की चाहत ने बनाया आरोपी.... गिरफ्तार.....




....
महासमुंद। शिक्षक परिवार को कारतूस और धमकी भरे पत्र भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कार्यवाही से खौफ जदा परिवार ने राहत की सांस ली। पूर्व परिचित ही घटना का मास्टरमाइंड निकला। वेब सीरीज देखकर हाई प्रोफाइल लाईफ स्टाइल जीने की चाहत ने आरोपी बनाया। चौकी भंवरपुर थाना बसना का मामला है। आरोपी को 3 दिन के भीतर गिरफ्तार किया गया है। जगन्नाथ राणा को युवक के द्वारा आपका कुरियर आया है कहकर दो बंद लिफाफा दिया। जिसमें भेजने वाले का नाम पता नहीं था। उक्त लिफाफों को खोलकर देखा। एक लिफाफे में एक कारतूस जैसे दिखने वाली वस्तु और दूसरे लिफाफे में धमकी भरा पत्र मिला। जिसने में 20 मिनट के अंदर सागरपाली के एक पेट्रोल पंप के पीछे में पांच लाख रुपये छोड़ देने की बात लिखा हुआ था।
इसके साथ ही पुलिस या किसी को भी सूचना देने पर भिलाई में पढ़ रहे बच्चों को जान से मार देने की धमकी लिखा हुआ था। उक्त सूचना पर चौकी भंवरपुर में धारा 384, 506 भा. द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी दिव्यांग पटेल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसमें बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता से लेते हुए एक टीम भिलाई में बच्चों की निगरानी करने के लिए भेजी गई तथा स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साईबर सेल की टीम एवं चौकी भंवरपुर की टीम तत्काल आरोपी की पता तलाश में जुट गई। जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। प्राप्त फुटेज की तस्दीकी प्रार्थी से करवाई गई। प्राप्त फुटेज की तस्दीकी प्रार्थी के द्वारा की गई जिसमें एक स्कूटी पर दो व्यक्ति जाते हुए दिखाई दे रहे थे। फुटेज एवं जांच के दौरान प्राप्त अन्य तथ्यों के आधार पर कुछ सदेहियों के नाम सामने आये। पुलिस टीम को सूचना मिली कि भंवरपुर के पास के गांव का एक युवक घटना वाले दिन भंवरपुर के आसपास देखा गया है।
पुलिस टीम के द्वारा उस संदिग्ध युवक का पता लगाकर भांटागांव रायपुर में उसके घर में रेड मारकर उसे अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उसने अपना नाम (01) हितेश यादव पिता लोकनाथ यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम दुर्गापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना हाल भाटा गांव रायपुर का रहवासी बताया। प्रारंभिक पूछताछ में वह पुलिस की टीम का लगातार गुमराह करता रहा. परन्तु जब पुलिस टीम के द्वारा उस युवक से गहन और सिलसिलेवार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुछताछ प्रारम्भ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया।
उसने बताया कि वह जगन्नाथ राणा के परिवार से पूर्व परिचित है। हितेश मोबाइल में थ्रिलर और भाई गिरी के वेब सीरीज देखा करता था। ऐसो आराम की जिंदगी हाई फ्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने की उसकी चाहत बढ़ती गई और उसने अपने साथी (02) प्रभात साहू पिता हरेकृष्ण साहू उम्र 35 वर्ष कोदोगुड़ा थाना सरायपाली हाल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर को साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। हितेश यादव के निशानदेही पर दूसरे युवक को प्रोफेसर कालोनी स्थित उसके घर के गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया।