CG BREAKING: मां और भाई-बहन पर जानलेवा हमला.... खुद भी खाया जहर.... मां की हत्या कर बेटे ने दी जान.... भाई-बहन की हालत गंभीर.... खूनी संघर्ष से फैली सनसनी.....
Son Committed Suicide By Killing His Mother, Brother And Sister Also Attacked, Chhattisgarh Crime News Bastar: मां की हत्या कर बेटे ने जान दे दी. छोटे भाई-बहन पर भी हमला कर दिया. बड़े बेटे ने गुस्से में अपनी मां और छोटे दो भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों छोटे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी जहर खाकर जान दे दी. (Son Committed Suicide By Killing His Mother, Younger Brother And Sister Also Attacked, Chhattisgarh Crime News)




Son Committed Suicide By Killing His Mother, Brother And Sister Also Attacked, Chhattisgarh Crime News
Bastar: मां की हत्या कर बेटे ने जान दे दी. छोटे भाई-बहन पर भी हमला कर दिया. बड़े बेटे ने गुस्से में अपनी मां और छोटे दो भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों छोटे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी जहर खाकर जान दे दी. (Son Committed Suicide By Killing His Mother, Younger Brother And Sister Also Attacked, Chhattisgarh Crime News)
मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोडे़नार थाना क्षेत्र का है. देर रात पारिवारिक विवाद के चलते परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. तोकापाल ब्लॉक के आरापुर के रहने वाले सुरेंद्र कच्छ का अपनी मां राधिका कच्छ और छोटे भाई-बहन कृष्णा और सरिता कच्छ के साथ किसी बात को लेकर शनिवार की रात विवाद हो गया. (Son Committed Suicide By Killing His Mother, Younger Brother And Sister Also Attacked, Chhattisgarh Crime News)
विवाद इतना बढ़ गया कि सुरेंद्र ने धारदार हथियार से अपनी मां के ऊपर हमला किया. जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई. मां को मारने के बाद दोनों छोटे भाई-बहन पर भी धारदार हथियार से वार कर अधमरा कर दिया. दोनों बेहोश हो गए थे. घर को सील कर दिया गया है. (Son Committed Suicide By Killing His Mother, Younger Brother And Sister Also Attacked, Chhattisgarh Crime News)
वारदात को अंजाम देने के बाद सुरेंद्र ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया. जब घायलों को होश आया तो रात में ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे जवानों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. (Son Committed Suicide By Killing His Mother, Younger Brother And Sister Also Attacked, Chhattisgarh Crime News)