बीच चौराहे पर लड़का-लड़की के बीच थप्पड़बाजी VIDEO: दूसरे युवक के साथ घूमने गई तो पुराने दोस्त ने थप्पड़ मारे.... युवक बोला, ‘मेरा बर्थडे है और तुम किसी और के साथ’.... लड़की ने भी जड़े थप्पड़.... जमकर हुई मारपीट.... देखें VIDEO.......

बीच चौराहे पर लड़का-लड़की के बीच थप्पड़बाजी VIDEO: दूसरे युवक के साथ घूमने गई तो पुराने दोस्त ने थप्पड़ मारे.... युवक बोला, ‘मेरा बर्थडे है और तुम किसी और के साथ’.... लड़की ने भी जड़े थप्पड़.... जमकर हुई मारपीट.... देखें VIDEO.......


डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चौराहे का है। करीब आधा घंटे तक दोनों के बीच लड़ाई होती रही। बीच चौराहे पर मचे बवाल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक इस बात से नाराज था कि युवती किसी और के साथ घूमने गई थी। उसने युवती की पिटाई करते हुए कहा कि आज मेरा बर्थडे था, तुम बाहर कैसे घूमने निकली।

 

 

इंदौर में युवती और युवक के बीच थप्पड़बाजी का वीडियो सामने आया है। युवती के साथ घूम रहे एक अन्य युवक ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन लड़की को मार रहे युवक ने उसे भी मारने की धमकी दी। समझाने के बाद भी युवक नहीं माना तो लड़की ने भी युवक को थप्पड़ जड़ दिए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जंजीर वाले चौराहे के पास निजी कंपनी में काम करती है। सोमवार को वह अपने दोस्त के साथ खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए गई थी। 

 


लौटते समय शाम करीब पांच बजे उसका पुराना दोस्त पीयूष चौकसे मिल गया। ऑफिस के पास आते ही उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। कहने लगा कि आज मेरा बर्थडे है। तुम बाहर क्यों गई? इसके बाद उसने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। फिर मैंने भी पीयूष को थप्पड़ मारे। युवती ने कहा कि पीयूष ने जाते-जाते मुझे और मेरे दोस्त को जान से मारने की धमकी भी दी। चश्मदीदों की मानें तो युवक-युवती पुराने दोस्त लग रहे थे। 

 

 

युवक को इस बात से ऐतराज था कि वह अन्य दोस्तों के साथ घूमने क्यों गई है। इस कारण से पीयूष आग-बबूला हो गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे के पुराने दोस्त थे। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की शिकायत के बाद आरोपी पीयूष चौकसे को गिरफ्तार कर लिया। 

 


देखें वीडियो