सिंधी युवा शक्ति समिति ने मनाया सिंधी पकौड़ा दिवस

सिंधी युवा शक्ति समिति ने मनाया सिंधी पकौड़ा दिवस

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में सिंधी युवा शक्ति समिति ने सोमवार को धूमधाम से सिंधी पकौड़ा दिवस मनाया गया। जानकारी के अनुसार, वार्ड नम्बर 42 से महिला पार्षदा वर्षा जितेंद्र दरयानी ने बताया कि, आज सिंधी पकौड़ा दिवस पर वार्ड नम्बर 42 में स्थित पार्क में सोमवार को सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक सिंधी पकौड़ा दिवस धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें समस्त सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे। नगर परिषद के पूर्व सभापति मंजू पोखरना द्वारा इस मौके पर पार्क में वृक्षारोपण किया गया। सिंधी युवा शक्ति समिति के सचिव घनश्याम जोतवानी ने बताया कि, इस आयोजन में पांच तरह के पकौड़े बनाए गए, जिसमें सिंधी युवा शक्ति समिति के समस्त सदस्य व वार्डवासी मौजूद थे।