महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा सिन्धी बाल संस्कार शिविर का किया समापन




भीलवाड़ा। शहर में भारतीय सिन्धू सभा द्वारा आज चारों सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन किया। जिला महामंत्री हरीश मानवानी ने बताया कि, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन, संत माया राम एवं राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जिला अध्यक्ष तुलसी दास नथरानी, विरुमल पूरगानी, भगवान नथरानी, गुलाब मिरचन्दानी, राजेश माखीजा, जितेंद्र मोटवानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर चारों शिविर पूज्य झूलेलाल मन्दिर सिन्धु नगर, झूलेलाल मन्दिर बापूनगर, पूज्य झूलेलाल मन्दिर शास्त्री नगर, पंचवटी झूलेलाल सेवा समिति बाल संस्कार समापन कर बच्चों को प्रोत्साहन कर 210 बच्चों को पुरस्कृत किया, मानवानी ने बताया मंच संचालन ओम गुलाबवानी ने किया, इस आयोजन में सभी बच्चों ने अपनी सिन्धी संस्कृति के आयोजन प्रस्तुति देकर पूरा भक्ति में माहौल बनाया, इस शिविर प्रभारी एवं शिक्षकों को वर्षा रंगलानी, मिना निमरानी, सुशीला परवानी, हिना देवानी, काजल रंगवानी, पूनम मिरचन्दानी, कमल पूरगानी, दौलत राम सामतानी, मनोज बहरवानी, उदवदास भगत, परमानंद तनवानी, हरीकिशन टहलयानी आदि को सम्मानित किया एवं इस
आयोजन में महानगर चारों मण्डल अध्यक्ष सूरेश लोगवानी, राजकुमार गूरनानी, दिपेश दत्ता, गोपाल माखीजा एवं हिरा लाल गूरनानी, नाका रामसिगानिया, डाक्टर ए.से,लोहानी, मोहन आसनानी, नरेंद्र रामचन्दानी, ईश्वर कोडवानी, मिना लिमानी, विनोद झुरानी, परमानंद गूरनानी, पंकज आडवाणी, तमाकीमल लालवानी, टेकचंद टिक्याणी, किशन महाराज, धर्मेन्द्र देवानी, दिपक खूबवानी, जय गुलाबवानी, देवानंद मानवानी, इन्द टिक्याणी, दिपक केशवानी आदि अन्य समाज सेवी व समस्त भारतीय सिंधु सभा कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।