रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: नशे के आगोश में लड़कियां, बीड़ी पीने में लड़कों से आगे है लड़कियां, बढ़ रही तंबाकू खाने की भी प्रवृत्ति, 7 साल की उम्र से सिगरेट पीना सीख रही लड़कियां, चौंका देंगे ये आंकड़े.....

Shocking disclosure in Global Youth Tobacco Survey report, girls are ahead of boys in smoking beedi, increasing tendency to eat tobacco, girls smoking cigarettes from the age of 7, Madhya Pradesh, MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में औसतन सात साल की उम्र में ही लड़कियां सिगरेट पीना सीख जाती हैं. देश में इसका औसत देखें तो ये उम्र 9.3 यानी 9 साल 3 महीने है. ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे के रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों में लड़कों से ज्यादा लड़कियां स्मोकिंग करती है. लड़कियों में बहुत तेजी से तम्बाकू सेवन की प्रवृति बढ़ रही है. 8वीं से 10वीं के 3.9% बच्चे तम्बाकू का सेवन करते हैं. 

रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: नशे के आगोश में लड़कियां, बीड़ी पीने में लड़कों से आगे है लड़कियां, बढ़ रही तंबाकू खाने की भी प्रवृत्ति, 7 साल की उम्र से सिगरेट पीना सीख रही लड़कियां, चौंका देंगे ये आंकड़े.....
रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: नशे के आगोश में लड़कियां, बीड़ी पीने में लड़कों से आगे है लड़कियां, बढ़ रही तंबाकू खाने की भी प्रवृत्ति, 7 साल की उम्र से सिगरेट पीना सीख रही लड़कियां, चौंका देंगे ये आंकड़े.....

Shocking disclosure in Global Youth Tobacco Survey report, girls are ahead of boys in smoking beedi, increasing tendency to eat tobacco, girls smoking cigarettes from the age of 7

 

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में औसतन सात साल की उम्र में ही लड़कियां सिगरेट पीना सीख जाती हैं. देश में इसका औसत देखें तो ये उम्र 9.3 यानी 9 साल 3 महीने है. ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे के रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों में लड़कों से ज्यादा लड़कियां स्मोकिंग करती है. लड़कियों में बहुत तेजी से तम्बाकू सेवन की प्रवृति बढ़ रही है. 8वीं से 10वीं के 3.9% बच्चे तम्बाकू का सेवन करते हैं. 

 

बीड़ी पीने में लड़कियां आगे सबसे आगे दिसका आकड़ा आंकड़ा 13.1 प्रतिशत है. तो वहीं लड़किया सिगरेट पीने में भी पीछे नहीं है ये आंकड़ा 7% है. लड़कों के मामले में भी हालत चिंताजनक है. मध्यप्रदेश में औसतन 8.5 यानी 8.5 साल में लड़के सिगरेट पीने लगते हैं, जबकि देश में इसकी औसत उम्र 11.5 साल है. प्रदेश में 2.10 फीसदी लड़कियां और 2.40 फीसदी लड़के सिगरेट पीते हैं. 

 

इनमें सभी की उम्र 13 से 15 साल है. भोपाल के होटल ताज में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम हुआ. इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ग्लोबल यूथ टोबेको सर्वे का विमोचन किया. कार्यक्रम में नेशनल हेल्थ मिशन की एमडी प्रियंका दास भी मौजूद थीं. सबसे ज्यादा तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वाले राज्यों में मिजोरम देश में पहले नंबर पर है. मप्र 29वें नंबर पर है. मध्यप्रदेश में 3.9 फीसदी युवा तंबाकू उत्पादों का प्रयोग करते हैं.